गर्मी में क्यों फेल हो रहे मौसम विभाग के सेंसर? पहले दिल्ली में 52.9 फिर नागपुर में 54.4 दिखाया तापमान; केंद्रीय मंत्री के सवाल पर आई सफाई
भीषण गर्मी का असर मौसम विभाग के उपकरणों पर भी देखने को मिल रहा है। 30 मई को आईएमडी ने नागपुर का तापमान 54.4 डिग्री सेल्सियस बताया था। अब केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि आईएडी का यह आंकड़ा सही नहीं है। उन्होंने कहा कि तापमान मापने वाले इलेक्ट्रॉनिक सेंसर में आई खराबी के कारण ये तापमान दर्ज किया गया था जो गलत है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। कई जगहों पर तापमान 50 के पार भी पहुंच रहा है। वहीं, भीषण गर्मी का असर मौसम विभाग के उपकरणों पर भी देखने को मिल रहा है। 30 मई को आईएमडी ने नागपुर का तापमान 54.4 डिग्री सेल्सियस बताया था। अब इसको लेकर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने सफाई दी है।
54.4 डिग्री सेल्सियस नहीं था नागपुर का तापमान
उन्होंने कहा कि नागपुर सिटी में आईएमडी द्वारा संचालित मौसम केंद्र ने 30 मई को अधिकतम तापमान 54.4 डिग्री सेल्सियस और एक और स्टेशन नागपुर ने 52.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था, जो सही आंकड़ा नहीं है। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में आगे कहा कि तापमान मापने वाले इलेक्ट्रॉनिक सेंसर में आई खराबी के कारण ये तापमान दर्ज किया गया था, जो गलत है।
On 30th May, PDKV Ramdaspeth (Nagpur City IMD automatic weather station (AWS)) reported maximum temperature of 54.4 degree C and one more station Nagpur reported 52.2 degree C.
These values are wrong due to failure of electronic sensor (As confirmed by IMD, Pune).
The… https://t.co/7TbzsiuNp6— Kiren Rijiju (मोदी का परिवार) (@KirenRijiju) May 31, 2024
44-45 डिग्री सेल्सियस के बीच था तापमान
उन्होंने आगे बताया कि आईएमडी पुणे ने इलेक्ट्रॉनिक सेंसर में खराबी की पुष्टि की है। उन्होंने आगे बताया कि नागपुर में अन्य मौसम विभाग केंद्र स्टेशन के अवलोकनों ने अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस की सीमा में बताया। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग इस मामले में सुधारात्मक कार्रवाई कर रहा है।
The observations from other AWS and IMD observatory station at Nagpur reported maximum temperature in the range of 44-45 degree C.
The corrective action is being taken by IMD.@moesgoi @ndmaindia @DDNewslive @airnewsalerts— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 31, 2024
IMD ने क्या कहा?
वहीं, इस मामले में मौसम विभाग ने भी एक बयान देकर सेंसर में खराबी की पुष्टि की है। मौसम विभाग ने कहा कि 30 मई को नागपुर सिटी IMD स्वचालित मौसम स्टेशन (AWS) ने अधिकतम तापमान 54.4 डिग्री सेल्सियस और एक अन्य स्टेशन नागपुर ने 52.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। इलेक्ट्रॉनिक सेंसर की विफलता के कारण ये मान गलत हैं। नागपुर स्थित अन्य AWS और IMD वेधशाला स्टेशन से प्राप्त अवलोकनों के अनुसार अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। IMD इस मामले में अपने सेंसर में बदलाव सहित जरूरी सुधारात्मक कार्रवाई कर रहा है।