Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: पूर्वोत्तर से लेकर दक्षिण तक होगी भारी बारिश, IMD ने अगले पांच दिनों के लिए अलर्ट किया जारी

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Tue, 29 Aug 2023 03:35 PM (IST)

    Weather Update in Hindi भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले पांच दिनों के दौरान अंडमान-निकोबार द्वीप समूह पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश की संभावना है। जबकि पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में शनिवार से बारिश हो सकती है।

    Hero Image
    Weather Update: पूर्वोत्तर से लेकर दक्षिण तक होगी भारी बारिश (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एजेंसी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले पांच दिनों के दौरान अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश की संभावना है। जबकि पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में शनिवार से बारिश हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश के आसार

    IMD के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत में कुछ जगहों पर हल्क से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। साथ ही गुरुवार से शनिवार तक असम और मेघालय में भी ऐसा ही मौसम बना रहने की उम्मीद है।

    नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम में पांच दिनों का अलर्ट

    मौसम विभाग ने बताया कि नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी अगले पांच दिनों के दौरान बारिश हो सकती है। साथ ही यहां तूफान के चलने का भी अनुमान है। वहीं, पूर्वी भारत के कई क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने और भारी बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।

    पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज के साथ होगी बारिश

    मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल और सिक्किम में मंगलवार को गरज के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा, ओडिशा में शनिवार को भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी।

    पांच दिनों तक मौसम रहेगा खुशनुमा

    मौसम विभाग ने बताया है कि मंगलवार से शनिवार तक पूर्वोत्तर से लेकर दक्षिण तक बारिश के आसार रहेंगे। आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने बताया कि मंगलवार से शुक्रवार तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि केरल में मंगलवार से बुधवार तक भारी बारिश हो सकती है। हालांकि, देश के बाकी हिस्सों में मौसम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।