Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी; दिल्ली-यूपी-हरियाणा में झमाझम बारिश; IMD ने अगले 5 दिन का दिया अपडेट

    Updated: Sat, 03 Feb 2024 11:58 AM (IST)

    IMD Weather Update भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के एक वैज्ञानिक ने कहा है कि कल से एक और पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित होना शुरू हो जाएगा जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश होगी। फरवरी को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की उम्मीद है और पंजाब हरियाणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में हल्की ओलावृष्टि भी होगी।

    Hero Image
    अगले 4-5 दिनों में बारिश और बर्फबारी की संभावना (फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। उत्तर भारत में अभी शीतलहर, बर्फबारी और बारिश से अभी राहत नहीं मिलेगी। हाल ही में उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी देखने को मिली है।

    भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के वैज्ञानिक नरेश ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से पूरे उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बने मौसम में बदलाव देखा गया है, इसी बीच एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ इस सप्ताह के अंत में पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम की स्थिति को बदलने के लिए तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले कुछ दिनों तक बारिश और बर्फबारी की संभावना

    आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "कल से एक और पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित होना शुरू हो जाएगा, जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश होगी। हिल स्टेशनों के बीच 75 से 100 फीसदी बारिश और बर्फबारी की उम्मीद हो सकती है।"

    पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत में होगी ओलावृष्टि

    नरेश ने कहा कि 4 फरवरी को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की उम्मीद है और पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में हल्की ओलावृष्टि भी होगी। आईएमडी वैज्ञानिक ने कहा, "4 फरवरी को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। 4 फरवरी को पंजाब, हरियाणा और पश्चिम यूपी और यहां तक ​​कि उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में हल्की ओलावृष्टि की भी संभावना है।"

    जम्मू-कश्मीर और हिमाचल समेत कई इलाकों में भारी बर्फबारी

    नरेश ने कहा कि पिछले पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव गुरुवार तक रहा, जिससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी हुई। उन्होंने कहा, "अगर हम पिछले 4-5 दिनों की बात करें तो हिमालय क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा गया। इसके कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी हुई है। मैदानी इलाकों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई है।"

    यह भी पढ़ें: Weather Update Today: दिल्ली-NCR में फिर बरसेंगे बादल, UP-बिहार में भी बढ़ेगी ठंड; पढ़ें अपने राज्य के मौसम का हाल

    शीतलहर से मिलेगी राहत

    नरेश ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत में शीतलहर की स्थिति नहीं रहेगी। उन्होंने कहा, "कोई ठंडा दिन नहीं होगा, क्योंकि अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट नहीं होगी। इसलिए हम अगले कुछ दिनों में ठंडे दिन की उम्मीद नहीं कर रहे हैं। हम अगले 5-7 दिनों में शीतलहर की कोई संभावना नहीं है।"

    यह भी पढ़ें: Weather Update UP: 24 घंटे में बदलेगा यूपी का मौसम, IMD ने किया झमाझम बारिश के साथ ओले का अलर्ट, किसान हुए परेशान