Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cash-for-Query Row: "बीएसपी सांसद दानिश अली ने एथिक्स पैनल चेयरपर्सन की छवि को पहुंचाई ठेस": बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Fri, 03 Nov 2023 11:33 AM (IST)

    Cash-for-Query Row TMC सासंद महुआ मोइत्रा और भाजपा सासंद निशिकांत दुबे के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दिन सांसद दानिश अली ने पैनल की बैठक आयोजित करने के तरीके की निंदा की थी। जिसके बाद अब निशिकांत दुब ने बसपा सांसद पर समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर की छवि खराब करने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    Cash-for-Query Row: निशिकांत दुबे ने दानिश अली पर लगाए आरोप

    एएनआई, नई दिल्ली। Cash-for-Query Row: लोकसभा आचार समिति (Lok Sabha Ethics Committee) के सदस्य और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली ने पैनल की बैठक आयोजित करने के तरीके की निंदा की थी। जिसके बाद अब भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने बसपा सांसद पर समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर की छवि खराब करने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुबे ने दानिश अली पर लगाए छवि खराब करने के आरोप

    दुबे ने एक्स पर पोस्ट किया, @bspindia सांसद दानिश अली द्वारा अनुसूचित जाति सांसद विनोद सोनकर जी की छवि को ठेस पहुंचाई गई है। दर्शन हीरानंदानी ने अपने हलफनामे में महुआ मोइत्रा (भ्रष्ट सांसद) की देश-विदेश में हवाई यात्रा, होटल और कार का खर्च (पैसा) देने का वादा किया। आचार समिति अध्यक्ष सोनकर जी ने महुआ से टिकट और होटल का बिल मांगा। अगर इसके अलावा उन्होंने महुआ जी के पुरुष मित्र या किसी पुरुष मित्र के साथ होटल में रुकने के बारे में कोई सवाल पूछा तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।

    बीजेपी सांसद ने आगे समिति के सदस्य और BSP सांसद दानिश अली पर कटाक्ष किया और उन पर बहुत नीचे गिरने का आरोप लगाया।

    इतने ओछे नहीं बनो दानिश- निशिकांत दुबे

    बीजेपी सांसद ने एक्स पर पोस्ट किया, "महिला के विक्टिम कार्ड के चक्कर में इतने ओछे नहीं बने दानिश," (सिर्फ इसलिए कि एक महिला विक्टिम कार्ड का इस्तेमाल कर रही है, इतना नीचे मत गिरें)।

    उन्होंने आगे कहा, जानकारी के लिए बता दूं कि संसद की तरह संसदीय समिति में भी बहस शब्दशः लिखी जाती है @INCIndia @Jduonline MP अगर हिम्मत है तो बहस की कॉपी दिखाएं। इस मामले में इतना नीचे मत गिरो दानिश।

    इससे एक दिन पहले बसपा सांसद दानिश अली ने महुआ मोइत्रा से पूछे गए सवालों को "द्रौपदी का चीरहरण" बताया था और लोकसभा के नैतिक पैनल की बैठक आयोजित करने के तरीके की निंदा की थी।

    दानिश अली ने कहा, ''एथिक्स कमेटी के चेयरमैन ने महुआ मोइत्रा से निजी सवाल पूछे, जो बर्दाश्त करने लायक नहीं था।''

    गुरुवार को, तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा समिति के सामने गवाही देने के बाद जिरह के दौरान समिति की बैठक से बाहर चली गईं। इस दौरान समिति के सदस्य और बसपा सांसद दानिश अली ने भी वाकआउट कर दिया।

    सासंदों ने कर दिया था वॉकआउट

    समिति के अन्य विपक्षी सदस्य जनता दल (युनाइटेड) सांसद गिरिधारी यादव और कांग्रेस सांसद उत्तम कुमार रेड्डी भी महुआ मोइत्रा से सवाल जवाब करने के दौरान बाहर चले गए थे।

    गौरतलब है कि मोइत्रा अपने खिलाफ लगे 'पूछताछ के बदले नकद' आरोप के सिलसिले में लोकसभा की संसद की नैतिक समिति के समक्ष पेश हुई थीं।

    निशिकांत दुबे द्वारा महुआ मोइत्रा पर कैश-फॉर-क्वेरी के आरोप लगाए गए थे। लोकसभा आचार समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने गुरुवार को आरोप लगाया कि सवाल करने के दौरान तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने उनके और अन्य सदस्यों के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया।

    उन्होंने यह भी कहा कि कमेटी बैठकर आगे की कार्रवाई तय करेगी।

    सोनकर ने विपक्षी सदस्यों के आरोपों को खारिज कर दिया।

    मामले को लेकर कमेटी करेगी चर्चा

    उन्होंने कहा, जवाब देने के बजाय वह (महुआ मोइत्रा) गुस्सा हो गईं और चेयरपर्सन और समिति के सदस्यों के लिए असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया। दानिश अली, गिरधारी यादव समेत अन्य विपक्षी सांसदों ने समिति पर आरोप लगाने की कोशिश की और वॉकआउट कर गये। इस मामले को लेकर कमेटी बैठकर चर्चा करेगी।

    मोइत्रा दुबे द्वारा लगाए गए 'कैश फॉर क्वेरी' आरोपों का सामना कर रही हैं, जिन्होंने आरोप लगाया था कि तृणमूल सांसद ने अदानी समूह को निशाना बनाने के लिए संसद में सवाल उठाने के लिए दुबई स्थित व्यवसायी हीरानंदानी से रिश्वत ली थी।

    दुबे ने पिछले महीने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखा था, जिसका शीर्षक था "संसद में 'क्वेरी के बदले नकद' का गंदा मामला फिर से उभरना", अपने आरोपों की जांच की मांग की। उन्होंने यह भी दावा किया कि वकील जय अनंत देहाद्राई ने उन्हें कथित रिश्वत के सबूत उपलब्ध कराए थे।

    दुबे और जय देहाद्राई दोनों एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- Telangana polls: TDP ने किया विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला, पार्टी ने की जेल से निकले चंद्रबाबू की तारीफ

    यह भी पढ़ें- Kerala: कोचीन एयरपोर्ट से जब्त हुआ विदेशी मूल का सोना, AIU के अधिकारी कर रहे मामले की जांच