Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएमए, IIT दिल्ली और जामिया मिल्लिया समेत करीब 6000 संस्थानों का FCRA लाइसेंस हुआ समाप्त, जानें और कौन संस्थाएं हैं शामिल

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Sat, 01 Jan 2022 08:48 PM (IST)

    आइआइटी दिल्ली जामिया मिल्लिया इस्लामिया और नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी उन लगभग 6000 संस्थाओं में शामिल हैं जिनका एफसीआरए पंजीकरण समाप्त हो गया। इन संस्थाओं ने या तो अपने एफसीआरए लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं किया या केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनके आवेदनों को खारिज कर दिया।

    Hero Image
    एफसीआरए लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। एफसीआरए लाइसेंस के लिए नवीनीकरण का आवेदन नहीं आने के कारण 5,789 एनजीओ का रजिस्ट्रेशन खत्म हो गया है। फिलहाल 12,989 एनजीओ ने नवीनीकरण के लिए आवेदन किया है और उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है। गृहमंत्रालय ने अब तक 179 एनजीओ के एफसीआरए रजिस्ट्रेशन स्क्रुटनी के आधार पर निरस्त किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिन संस्थानों का एफसीआरए रजिस्ट्रेशन शनिवार को समाप्त हुआ उस सूची में आइआइटी दिल्ली, जामिया मिल्लिया, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) और नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्धारित अवधि तक 12,989 एनजीओ ने ही आवेदन किया

    गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार विदेश से चंदा हासिल करने वाले सभी एनजीओ को 31 दिसंबर तक दस्तावेजों के साथ अपने एफसीआरए रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण के लिए आवेदन करने को कहा गया था। पहले उन्हें 29 सितंबर 2020 तक समय दिया गया लेकिन कोरोना के कारण इस अवधि को बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दिया गया। इसके तहत कुल 19,778 एनजीओ को एफसीआरए के लिए आवेदन करना था। लेकिन निर्धारित अवधि तक 12,989 एनजीओ ने ही आवेदन किया।

    निर्धारित अवधि तक आवेदन न करने के कारण स्वत: हुई कार्रवाई

    जाहिर है आवेदन नहीं करने वालों का एफसीआरए रजिस्ट्रेशन स्वत: निरस्त हो गया। जिन एनजीओ ने आवेदन किया कि उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इस दौरान उन्हें विदेशी चंदा लेने में कोई दिक्कत नहीं हो, इसलिए उनके एफसीआरए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है।

    प्रेट्र के अनुसार जिन अन्य संस्थानों का रजिस्ट्रेशन रद हुआ, उनमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, भारतीय लोक प्रशासन संस्थान, लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल फाउंडेशन, लेडी श्री राम कालेज फार वुमन, दिल्ली कालेज आफ इंजीनियरिंग, आक्सफैम इंडिया, मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया (एमसीआई), इमैनुएल हास्पिटल एसोसिएशन, जो भारत में एक दर्जन से अधिक अस्पताल चलाता है, ट्यूबरकोलोसिस एसोसिएशन आफ इंडिया, विश्व धर्मायतन, महर्षि आयुर्वेद प्रतिष्ठान, नेशनल फेडरेशन आफ फिशरमेन कोआपरेटिव्स लिमिटेड शामिल हैं।

    इनके अलावा हमदर्द एजुकेशन सोसाइटी, दिल्ली स्कूल आफ सोशल वर्क सोसाइटी, भारतीय संस्कृति परिषद, डीएवी कालेज ट्रस्ट एंड मैनेजमेंट सोसाइटी, इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर, गोदरेज मेमोरियल ट्रस्ट, दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसाइटी, जेएनयू में न्यूक्लियर साइंस सेंटर, इंडिया हैबिटेट सेंटर, लेडी श्री राम कालेज फार वुमन, दिल्ली कालेज आफ इंजीनियरिंग और अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच भी इन संस्थानों या संगठनों में शामिल हैं।