Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस्‍तीफा तैयार कर लिया है और साथ लेकर चलती हूं: पंकजा मुंडे

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 12 Oct 2016 02:47 PM (IST)

    महाराष्‍ट्र की राज्‍य मंत्री पंकजा मुंडे ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को विपक्षियों का चक्रव्‍यूह बताते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि मुंडे का राजनीतिक करियर खत्‍म हो जाए।

    पुणे(जेएनएन)। मैंने अपना इस्तीफा तैयार कर लिया है, राज्य मंत्री पंकजा मुंडे ने बताया कि उन विपक्षी दलों द्वारा निशाना साधा जा रहा है जो चाहते हैं कि मुंडे का राजनीतिक करियर खत्म हो जाए।

    अहमदनगर-बीड रोड पर वंजारी के लिए धार्मिक स्थल भगवानगड में पंकजा ने कहा, ‘मैंने अपने कंधे पर पिता की जिम्मेवारी ली है। मुझपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे, इसके बाद किसी ने कहा कि मैंने उसे धमकाया है। यदि मेरे खिलाफ कुछ साबित नहीं हुआ तो मेरी छवि खराब की गयी। मैं अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में हूं। मैंने अपना इस्तीफा पत्र हेलीकॉप्टर में रख लिया है। जिस वक्त मुझे लगेगा कि मैंने गलत किया है, मैं कैबिनेट में नहीं रहूंगी।‘

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आगे कहा, ‘पंकजा ने कहा, 'मैं देवता नहीं हूं, मैं आप सब की माता हूं।' वे बोलीं, 'मुझे अहंकार नहीं है, लेकिन स्वाभिमान है। मैं किसी से डरती नहीं। यहां कानून और व्यवस्था की समस्या किसने खड़ी की है, यह सभी को पता है। मैं कोई आतंकवादी हूं क्या या गुंडा हूं? मेरे साथ खड़े आप सभी खुली छाती वाले योद्धा हो।‘ कौरव-पांडवों के युद्ध का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, 'जब कभी पाप हावी होता है, तब किसी न किसी को हथियार लेकर खड़ा होना पड़ता है।'

    गोपीनाथ मुंडे ने एक परंपरा कायम की थी जिसे निभाते हुए पंकजा भगवानगड में दशहरा सम्मेलन को संबोधित कर रहीं थीं। समर्थकों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए पंकजा ने बताया कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।

    सूखे का जायज़ा लेने पहुंची पंकजा मुंडे की सेल्फी पर विवाद, देखें पूरी खबर '60 सेकेंड' में

    विवादों के बीच पंकजा मुंडे ने की विशाल रैली का आयोजन