Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मानसिक तनाव के कारण उठा रही हूं ये कदम', IIT हैदराबाद की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में लगाई फांसी

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 08 Aug 2023 11:10 AM (IST)

    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) हैदराबाद के एक छात्रा ने मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या कर ली। 21 वर्षीय ममिता नायक 7 अगस्त की रात अपने छात्रावास के कमरे में लटकी हुई पाई गई। ओडिशा की रहने वाली ममिता एम.टेक प्रथम वर्ष की छात्रा थी। पुलिस को कथित तौर पर उसके कमरे से एक सुसाइड लेटर मिला है जिसमें उसने लिखा है कि उसकी आत्महत्या के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।

    Hero Image
    IIT हैदराबाद की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में लगाई फांसी (IMAGE: Representative)

    हैदराबाद, एजेंसी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), हैदराबाद की एक छात्रा ने कथित तौर पर मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या कर ली। 21 साल की ममिता नायक 7 अगस्त की रात अपने छात्रावास के कमरे में लटकी हुई पाई गई।

    ओडिशा की रहने वाली ममिता ने पिछले महीने एम.टेक प्रथम वर्ष में एडमिशन लिया था। ममिता का शव छत के पंखे से लटका हुआ पाया, जिसके बाद उसके दोस्तों ने छात्रावास अधिकारियों को सतर्क किया और उन्होंने संगारेड्डी ग्रामीण पुलिस को सूचित किया। पीड़िता का शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसिक तनाव के कारण उठाया ये कदम

    पुलिस को कथित तौर पर उसके कमरे से एक सुसाइड लेटर मिला है जिसमें उसने लिखा है कि उसकी आत्महत्या के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। उसने लिखा कि वह मानसिक तनाव के कारण यह कदम उठा रही है। 

    एक महीने में दूसरी आत्महत्या

    हैदराबाद के पास संगारेड्डी जिले के कांडी में स्थित IIT हैदराबाद में एक महीने से भी कम समय में छात्र द्वारा यह दूसरी आत्महत्या है। इससे पहले 21 वर्षीय कार्तिक ने विशाखापत्तनम में समुद्र में डूबकर आत्महत्या कर ली थी क्योंकि वह अपने बैकलॉग से परेशान हो गया था।

    एक साल में चार छात्रों की आत्महत्या

    बी.टेक (मैकेनिकल) द्वितीय वर्ष के छात्र ने 17 जुलाई को अचानक कॉलेज छोड़ दिया। कुछ दिनों बाद उसका शव 25 जुलाई को विशाखापत्तनम समुद्र तट पर बरामद किया गया था। नलगोंडा जिले के मिरयालगुडा का रहने वाला छात्र परीक्षाओं में बैकलॉग पास न कर पाने से परेशान था। एक साल में आईआईटी हैदराबाद के चार छात्रों की आत्महत्या से मौत हो चुकी है।

    पिछले साल भी कई छात्रों ने की आत्महत्या

    पिछले साल सितंबर में, राजस्थान की मूल निवासी मेघा कपूर ने आईआईटी हैदराबाद परिसर के पास, संगारेड्डी शहर में एक लॉज से कूदकर जान दे दी थी। उसने तीन महीने पहले आईआईटी से बी.टेक पूरा किया था और एक लॉज में रह रही थी। अगस्त में, आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के नंद्याल के मूल निवासी और एम.टेक द्वितीय वर्ष के छात्र राहुल ने अपने छात्रावास के कमरे में फांसी लगा ली थी।