जम्मू से लेकर गोवा तक... इन IIT संस्थानों में बढ़ेंगी 6500 से अधिक सीटें; केंद्र सरकार का बड़ा फैसला
शिक्षा मंत्रालय ने भिलाई जम्मू समेत पांच IITs में 6576 सीटें बढ़ाने की मंजूरी दी है। यह बढ़ोतरी अगले चार सालों में होगी जिसमें 2025-26 सत्र में 1364 सीटें बढ़ाई जाएंगी। 2015-2016 में खुले इन संस्थानों में हर सेशन में सीटें बढ़ेंगी। इस फैसले से देश के 23 IITs में सीटों की संख्या लगभग 25 हजार हो जाएगी।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। आईआईटी में दाखिले को लेकर बढ़ी प्रतिस्पर्धा के बीच शिक्षा मंत्रालय ने भिलाई, जम्मू सहित तीसरी पीढ़ी के देश के पांच आईआईटी में 6576 सीटें और बढ़ाने की मंजूरी दी है। बढ़ाई गई इन सीटों को अगले चार सालों में चरणबद्ध तरीके से अमल में लाया जाएगा।
मौजूदा शैक्षणिक सत्र यानी 2025- 26 में इन पांचों संस्थानों में बढ़ाई गई सीटों में से 1364 सीटें बढ़ा भी दी है। इन सीटों पर छात्रों को इस साल से दाखिला मिलेगा। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक तीसरी पीढ़ी के जिन पांच आईआईटी में सीटों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है, वह सभी 2015 व 2016 के बीच खोले गए थे।
हर सेशन में बढ़ेंगी सीटें
इनमें आईआईटी भिलाई, जम्मू, पलक्कड, धारवाड़ व त्रिरुपति शामिल है। मंत्रालय के मुताबिक सीटों को बढ़ाने की जो योजना बनाई गई है, उनमें शैक्षणिक सत्र 2025-26 में 1364 सीटें, 2026-27 में 1738 सीटें, 2027-28 में 1767 सीटें और 2028-29 में 1707 सीटें बढ़ाई जाएगी। मौजूदा समय में देश में कुल 23 आईआईटी है, जिनमें इस बढ़ोतरी को बाद सीटों की कुल संख्या करीब 25 हजार हो गई है।
देश में पहली पीढ़ी के आईआईटी में मद्रास, खडगपुर, बांबे, दिल्ली,कानपुर, गुवाहाटी, रुड़की, बीएचयू स्थित आईआईटी गिने जाते है जबकि दूसरी पीढ़ी के आईआईटी में जोधपुर, रोपड़, गांधीनगर, हैदराबाद, पटना, भुवनेश्वर, मंडी और इंदौर स्थित आईआईटी आते है जबकि तीसरी पीढ़ी के आईआईटी में भिलाई, जम्मू, धारवाड, पलक्कड़, त्रिरुपति, गोवा व धनबाद स्थिति आईआईटी आते है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।