Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AI का मिसयूज करने वाला IIIT का छात्र गिरफ्तार, 36 छात्राओं की बनाई थी अश्लील फोटो

    Updated: Thu, 09 Oct 2025 11:00 PM (IST)

    रायपुर IIIT के एक छात्र को 36 छात्राओं की AI से अश्लील तस्वीरें बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने एक छात्रा को व्हाट्सएप पर तस्वीर भेजी, जिसके बाद शिकायत दर्ज की गई। जांच में अन्य छात्राओं की तस्वीरें भी मिलीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर लिए हैं, और आगे की जांच जारी है। मुख्यमंत्री ने कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

    Hero Image

    IIIT छात्र 36 छात्राओं की अश्लील तस्वीरें बनाते गिरफ्तार। जागरण फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआइटी) की 36 छात्राओं की एआइ की मदद से अश्लील तस्वीरें बनाने के आरोपित छात्र सैयद रहीम अदनान अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह बिलासपुर का रहने वाला है और बीटेक कंप्यूटर साइंस में पांचवें सेमेस्टर का छात्र है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रबंधन ने छात्राओं की शिकायत पर उसे पहले ही निलंबित कर दिया है। बुधवार को मामला सार्वजनिक होने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कठोर कार्रवाई की घोषणा की थी। आरोपित ने पिछले दिनों अपनी एक सहपाठी छात्रा को उसकी ही अश्लील तस्वीर वाट्सएप पर भेजी थी। सिर्फ एक बार फोटो दिखने वाली (वन टाइम) वाट्सएप की व्यवस्था के बाद छात्रा परेशान हो गई।

    उसने अन्य सहेलियों को सूचित किया और प्रबंधन से शिकायत की। संस्थान में दो दिनों तक हंगामे के बाद आरोपित छात्र को निलंबित कर जांच समिति का गठन किया था। जांच में स्पष्ट हुआ कि संस्थान में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान आरोपित वहां उपस्थित छात्राओं की तस्वीरें खींचता था और एआइ के माध्यम से अश्लील रूप में परिवर्तित करता था।

    आंतरिक जांच में 36 छात्राओं की अश्लील तस्वीरें बनाए जाने संबंधी मिले साक्ष्यों के आधार पर संस्थान ने मामले को पुलिस के पास भेज दिया। राखी थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आइटी एक्ट की धारा 66 (निजता का उल्लंघन), 67, 67(ए) (अश्लील सामग्री प्रसारित करना) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने उसका लैपटाप और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। उनकी गहन जांच की जा रही है।