Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल: जयनगर के मंदिर में देवी काली की मूर्ति को शरारती तत्वों ने किया खंडित, मामला दर्ज

    Updated: Tue, 23 Dec 2025 07:17 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल के जयनगर में एक मंदिर में देवी काली की मूर्ति को खंडित करने की घटना सामने आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताय ...और पढ़ें

    Hero Image

    जयनगर के मंदिर में देवी काली की मूर्ति खंडित

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर में एक मंदिर में देवी काली की मूर्ति को खंडित करने की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस ने इस घटना में मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। घटना रविवार की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल पुलिस ने सोमवार रात एक्स पर एक पोस्ट कर बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मंदिर समिति ने स्थानीय पुलिस की मदद से खंडित मूर्ति को बदलकर तुरंत वहां नई मूर्ति स्थापित कर दी है, ताकि पूजा-पाठ और धार्मिक गतिविधियों में किसी तरह की बाधा न आए।

    जयनगर के मंदिर में देवी काली की मूर्ति खंडित

    पुलिस ने दावा किया कि रविवार सुबह जयनगर के एक मंदिर में देवी काली की थोड़ी टूटी हुई मूर्ति मिलने की घटना को लेकर कुछ लोग जानबूझकर इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक और भड़काऊ जानकारी फैलाकर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि वास्त्विक स्थिति उससे अलग है।

    ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी निगरानी रखी जा रही है। बंगाल पुलिस ने चेतावनी दी कि जो भी लोग अफवाह फैलाने या माहौल बिगाडऩे की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।

    पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

    पुलिस ने यह भी दावा किया कि घटना सामने आने के बाद प्रशासन ने तत्परता से कदम उठाए हैं। शरारत करने वालों की पहचान के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि इलाके में स्थिति पूरी तरह सामान्य है और कानून-व्यवस्था पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।