Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS Transfer: केंद्र ने आधी रात में किए बड़े IAS अधिकारियों के तबादले,सुधांश पंत बने नए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Wed, 14 Jun 2023 03:00 AM (IST)

    IAS Transfer केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को किए गये फेरबदल के तहत विभिन्न विभागों में कुल 15 वरिष्ठ नौकरशाहों की नियुक्ति की गई है। वरिष्ठ आइएएस अफसर सुधांश पंत को नया केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव नामित किया गया है।

    Hero Image
    IAS Transfer: केंद्र ने आधी रात में किए बड़े IAS अधिकारियों के तबादले, सुधांश पंत बने नए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव

    नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्र सरकार ने शीर्ष स्तर पर नौकरशाही में किए गए फेरबदल के तहत वरिष्ठ आइएएस अफसर सुधांश पंत को नया केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव नामित किया है। राजस्थान कैडर के 1991 बैच के आइएएस अफसर पंत वर्तमान में बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय में सचिव हैं। उन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में विशेष कार्याधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, वह इस साल 31 जुलाई को राजेश भूषण के सेवानिवृत्ति होने के बाद स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

    राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक चंचल कुमार को नए नागरिक उड्डयन सचिव के रूप में नामित किया गया है।

    आदेश के अनुसार, अधिकारी एक अगस्त 2023 को भारत सरकार के सचिव के पद व वेतन पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय के विशेष कार्य अधिकारी की जिम्मेदारी संभालेंगे और मौजूदा सचिव राजीव बंसल के 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने पर उनका स्थान लेंगे।

    केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को किए गये फेरबदल के तहत विभिन्न विभागों में कुल 15 वरिष्ठ नौकरशाहों की नियुक्ति की गई है। जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अटल डुल्लू को केंद्र में भेजा गया है। उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय में सीमा प्रबंधन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।