Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS टीना डाबी और प्रदीप की ने बौद्ध धर्म पद्धति के अनुसार शादी, सामने आई पहली तस्वीर

    By TilakrajEdited By:
    Updated: Sat, 23 Apr 2022 09:38 AM (IST)

    ऐसा कहा जा रहा था कि टीना और प्रदीप की शादी मराठी-राजस्थानी रीति-रिवाजों से होगी। प्रदीप गावंडे का परिवार मराठी है। टीना डाबी की मां मराठी हैं और पिता राजस्थानी इसलिए शादी की रस्मों में मराठी-राजस्थानी परंपराओं का अच्छा मिश्रण होगा लेकिन तस्‍वीरों में ऐसा कुछ नजर नहीं आया।

    Hero Image
    टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी 20 अप्रैल को ही संपन्‍न हो गई थी

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। आइएएस टीना डाबी और IAS प्रदीप गवांडे शादी के बंधन में बंध गए हैं। जयपुर में दोनों का विवाह एक पांच सितारा होटल में बौद्ध धर्म पद्धति के अनुसार संपन्‍न हुआ। टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी की कुछ तस्‍वीरें भी सामने आ रही हैं। तस्‍वीर में टीना और प्रदीप सफेद कपड़े पहने एक-दूसरे के सामने खड़े नजर आ रहे हैं। हालांकि, टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की ओर से सोशल मीडिया या किसी और जरिए से शादी की जानकारी नहीं दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीना डाबी काफी चर्चा में रही हैं। पिछले दिनों उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की जानकारी दी थी। बता दें कि टीना डाबी की यह दूसरी शादी है। साल 2018 में उन्होंने 2015 के सेकेंड UPSC टापर अतहर आमिर खान से शादी की थी, लेकिन ये रिश्‍ता लंबे समय तक नहीं चल पाया और दोनों अलग हो गए। हालांकि, ये रिश्‍ता टूटने की क्‍या वजह रही, इस पर खुलकर दोनों में से किसी ने कुछ नहीं कहा।

    बौद्ध धर्म पद्धति के अनुसार की शादी!

    टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी की जो तस्‍वीर सामने आई है, उसमें नजर आ रहा है कि दोनों ने बौद्ध धर्म पद्धति के अनुसार विवाह किया है। तस्‍वीर में दोनों सफेद कपड़े पहने और गले में फूलों की माला के साथ नजर आ रहे हैं। सामने गौतम बुद्ध की प्रतिमा और भीमराव अंबेडकर की फोटो नजर आ रही है। टेबल पर एक मोमबत्‍ती भी जलती हुई नजर आ रही है। भंते(बौद्ध भिक्षु) टीना डाबी और प्रदीप गवांडे पर पुष्‍प वर्षा करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि बौद्ध धर्म पद्धति में तिलकोत्सव, ओली, तेल भराई, मंडप व कन्यादान आदि रस्में नहीं होती हैं। हालांकि, ये शादी बौद्ध धर्म पद्धति के अनुसार हुई, इसकी भी जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसा कहा जा रहा था कि टीना और प्रदीप की शादी मराठी-राजस्थानी रीति-रिवाजों से होगी। प्रदीप गावंडे का परिवार मराठी है। टीना डाबी की मां मराठी हैं और पिता राजस्थानी हैं, इसलिए शादी की रस्मों में मराठी और राजस्थानी परंपराओं का अच्छा मिश्रण होगा, लेकिन तस्‍वीरों में ऐसा कुछ नजर नहीं आया।

    टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी 20 अप्रैल को ही संपन्‍न हो गई थी, लेकिन तस्‍वीरें अब सामने आ रही हैं। दरअसल, शादी में उनके साथ सिर्फ परिवार के सदस्य और चुनिंदा मेहमान ही मौजूद रहे। शुक्रवार (22 अप्रैल) को जयपुर के होलिडे इन में एक रिसेप्‍शन पार्टी दी गई। होटल में मेहमान के लिए 50 से ज्यादा कमरे बुक किए गए। रिसेप्‍शन पार्टी में काफी लोग शामिल हुए।