Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगी कोचिंग के बदले घर पर पढ़कर IAS बनीं श्रद्धा शुक्ला, आत्मविश्वास के दम पर UPSC में पाई 45वीं रैंक

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Fri, 13 Jan 2023 06:42 PM (IST)

    देश में लाखों लोग सिविल सेवा की तैयारी कर अधिकारी बनने का सपने देखते हैं। छत्तीसगढ़ की रहने वाली श्रद्धा शुक्ला ने बिना कोचिंग के ही सिविल सेवा परीक्षा को पास किया और आईएएस अधिकारी बन गई। श्रद्धा शुक्ला आज हजारों बच्चों के लिए प्रेरणा बन गई हैं।

    Hero Image
    हंगी कोचिंग के बदले घर पर पढ़कर IAS बनीं श्रद्धा शुक्ला।

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। देश में लाखों लोग सिविल सेवा की तैयारी कर अधिकारी बनने का सपने देखते हैं। इन सपनों को सच करने के लिए वे मेहनत भी करते हैं। सपनों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए कुछ युवा दिल्ली, प्रयागराज, वाराणसी सहित अन्य शहरों में महंगी-मंहगी कोचिंग में दाखिला लेकर अपनी तैयारी करते हैं। वहीं, कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी होते हैं, जो बिना कोचिंग के ही इस कठिन परीक्षा को पास कर लेते हैं। इन्हीं में शामिल हैं छत्तीसगढ़ की रहने वाली श्रद्धा शुक्ला, जो बिना कोचिंग के ही सिविल सेवा परीक्षा को पास किया और आईएएस अधिकारी बन गई। श्रद्धा शुक्ला आज हजारों बच्चों के लिए प्रेरणा बन गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईएएस अधिकारी श्रद्धा शुक्ला का परिचय

    श्रद्धा शुक्ला मूल रूप से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने रायपुर के गायत्री नगर स्थित एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। स्कूली पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने सरकारी डीबी गर्ल्स पीजी कॉलेज में बीएससी में दाखिला लिया। यहां से उन्होंने अपनी स्नातक की डिग्री पूरी की। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।

    खुद की तैयारी से आईएएस बनी श्रद्धा शुक्ला

    हमेशा लोग सोचते हैं कि यूपीएससी के लिए महंगी कोचिंग में दाखिला लेना जरूरी है। इसके बिना सिविल सेवा को पास करना बहुत मुश्किल होता है। हालांकि, इस धारणा को श्रद्धा ने गलत साबित किया है। उन्होंने महंगी कोचिंग में दाखिला लेने के बजाय घर में ही रहकर यूपीएससी की तैयारी की। वह अपने पहले प्रयास में असफल हो गई, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने कोचिंग में दाखिला नहीं लिया, बल्कि घर में ही रहकर अच्छे से तैयारी की। उन्होंने दूसरी बार परीक्षा दी, लेकिन वह फिर से आईएएस बनने में असफल हो गई। श्रद्धा को भारतीय डाक एवं दूरसंचार विभाग में वित्तीय सेवाओं में नौकरी मिली। हालांकि, उन्होंने फिर भी किसी कोचिंग में दाखिला नहीं लिया, बल्कि अपनी तैयारी को खुद से ही जारी रखा।

    तीसरे प्रयास में श्रद्धा को मिली 45वीं रैंक

    श्रद्धा शुक्ला ने पूरी तैयारी के साथ अपना तीसरा प्रयास किया और इस बार उन्होंने आईएएस बनने में सफलता पा ली। उन्हें साल 2021 के तीसरे प्रयास में 45वीं रैंक हासिल हुई। श्रद्धा के मुताबिक, उनके पिता छत्तीसगढ़ में ही नेता हैं, जिनसे उन्हें तैयारी के दौरान काफी मदद मिली। उनके पिता सुशील आनंद शुक्ला छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख पद पर हैं। जब भी श्रद्धा को किसी विषय को लेकर कोई दुविधा होती थी, तो श्रद्धा अपने पिता से विषय को लेकर बात करती थी, जिनसे उन्हें काफी मदद मिलती थी। उन्हें असफलताओं के बीच अपने परिवार से सकारात्मक ऊर्जा मिलती रही, जिससे वह अपनी तैयारी में लगी रहीं।

    श्रद्धा को इंटरव्यू के दौरान सुनाने को मिला राज्यगीत

    श्रद्धा के यूपीएससी इंटरव्यू में एक खास बात हुई, जब पैनल ने उनसे उनके बारे में पूछा तो, श्रद्धा ने अपने राज्यगीत को सुनाया। यह राज्यगीत 'अरपा पैरी के धार' था, जिससे सुनने के बाद पैनल ने इसका मतलब भी पूछा, तो श्रद्धा ने गीत के शब्दों का अर्थ समझाया। श्रद्धा के मुताबिक, इंटरव्यू में उनसे हालातों पर आधारित प्रश्न पूछे गए थे, जिनका उन्होंने अपनी तार्किक क्षमता के हिसाब से उतर दिया था। श्रद्धा ने यूपीएससी परीक्षा पास करने के साथ राज्य का नाम भी ऊंचा किया है। क्योंकि, वह यहां की पहली टॉपर हैं, जिसने देशभर में टॉप 50 में जगह बनाई है।

    ये भी पढ़ें: मास्क लगाने पर आईसीयू में 60% हेल्थ वर्कर्स को देखने में हुई दिक्कत, पहनने का तरीका बदलने से विजन साफ हुआ

    ये भी पढ़ें: Fact Check : कानपुर से पहले भी कई शहरों में दिख चुका है ग्रिफॉन गिद्ध, वायरल दावा गलत

    comedy show banner
    comedy show banner