NATGRID: सुरक्षा एजेंसी नेटग्रिड के नए सीईओ होंगे IAS Piyush Goyal, सरकार ने 26 अन्य अधिकारियों को अतिरिक्त सचिव पदों पर किया तैनात
नगालैंड कैडर के 1994 बैच के आइएएस अधिकारी पीयूष गोयल को केंद्र सरकार ने नेटग्रिड (नेशनल इंटेलीजेंस ग्रिड) का नया सीईओ नियुक्त किया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने 26 अन्य अधिकारियों को अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात करने का आदेश भी जारी किया है।

नई दिल्ली, एजेंसियां: नगालैंड कैडर के 1994 बैच के आइएएस अधिकारी पीयूष गोयल को केंद्र सरकार ने नेटग्रिड (नेशनल इंटेलीजेंस ग्रिड) का नया सीईओ नियुक्त किया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने 26 अन्य अधिकारियों को अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात करने का आदेश भी जारी किया है। पीयूष गोयल इस समय केंद्रीय गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर सेवारत हैं।
नेटग्रिड भारत की आतंकवाद निरोधी क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्य से गुप्तचर सूचनाओं को एकत्रित करने का केंद्रीय संगठन है। इसके सीईओ का पद जून से रिक्त था जब इसके तत्कालीन प्रमुख आइपीएस अधिकारी आशीष गुप्ता को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अतिरिक्त महानिदेशक नियुक्त किया गया था। पीयूष गोयल के स्थान पर केंद्रशासित प्रदेश कैडर के 1996 बैच के आइएएस अधिकारी चंद्राकर भारती को नियुक्त किया गया है। फिलहाल वह रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के मुताबिक, अन्य नियुक्तियों में ओडिशा कैडर के 1993 बैच के आइएएस अधिकारी अशोक केके मीणा को भारतीय खाद्य निगम का सीएमडी बनाया गया है। वह वर्तमान में अपने मूल कैडर में कार्यरत हैं। 1995 बैच की असम-मेघालय कैडर की आइएएस अधिकारी अर्चना वर्मा को जल संसाधन मंत्रालय के तहत नेशनल वाटर मिशन का निदेशक नियुक्त किया गया है।
केंद्र शासित प्रदेश कैडर की 1996 बैच की आइएएस अधिकारी गीतांजलि गुप्ता को आदिवासी सहकारी विपणन विकास संघ का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में रेल विकास निगम की मुख्य सतर्कता अधिकारी हैं। केंद्र शासित प्रदेश कैडर के 1995 बैच के आइएएस अधिकारी और वर्तमान में उप चुनाव आयुक्त चंद्रभूषण कुमार को कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश कैडर के 1996 बैच के आइएएस अधिकारी लव अग्रवाल और ओडिशा कैडर की आइएएस अधिकारी उषा पधी को उनके विभाग क्रमश: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और विमानन में संयुक्त सचिव से प्रोन्नत कर अतिरिक्त सचिव बनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।