Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुत्ता घुमाने के लिए खाली करा देती थी दिल्ली का पूरा स्टेडियम, IAS अधिकारी को सरकार ने कर दिया जबरन रिटायर

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 03:21 PM (IST)

    IAS अधिकारी रिंकू दुग्गा को सरकार ने अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त कर दिया है।सूत्रों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी रिंकू दुग्गा को अरुणाचल प्रदेश में स्वदेशी मामलों के प्रधान सचिव के रूप में तैनात किया गया था। रिंकू के पति संजीव खिरवा भी 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में लद्दाख में तैनात हैं। रिंकू पर अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगा था।

    Hero Image
    IAS अधिकारी को सरकार ने कर दिया जबरन रिटायर (Image: Jagran Graphic)

    नई दिल्ली, पीटीआई। IAS Rinku Dugga Compulsory Retirement: दिल्ली में अपना कुत्ता घुमाने के लिए पूरा स्टेडियम खाली कर देने वाली IAS अधिकारी रिंकू दुग्गा को सरकार ने अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त कर दिया है। सूत्रों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह 1994 बैच के AGMUT (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर की अधिकारी है। अधिकारी रिंकू दुग्गा को अरुणाचल प्रदेश में स्वदेशी मामलों के प्रधान सचिव के रूप में तैनात किया गया था। रिंकू के पति संजीव खिरवा भी 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में लद्दाख में तैनात हैं।

    करियर रिकॉर्ड के आधार पर हुआ अनिवार्य सेवानिवृत्ति

    रिंकू दुग्गा को उनके सेवा रिकॉर्ड के मूल्यांकन के बाद अनिवार्य सेवानिवृत्ति किया जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि दुग्गा को मौलिक नियम (एफआर) 56 (जे), केंद्रीय सिविल सेवा (सीसीएस) पेंशन नियम, 1972 के नियम 48 के तहत अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त कर दिया गया है। बता दें कि सरकार को किसी भी सरकारी कर्मचारी को सेवानिवृत्त करने का अधिकार है, 'अगर उनकी राय है कि ऐसा करना सार्वजनिक हित में है।'

    यह भी पढ़े: Manipur News: इंफाल में दो छात्रों की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन जारी, विरोध रैली में कई स्टूडेंट्स हुए घायल

    कुत्ते को घुमाने के लिए खाली कराया था स्टेडियम

    गौरतलब है कि पिछले साल एक अखबार की रिपोर्ट के बाद रिंकू और संजीव खिरवा को दिल्ली से स्थानांतरित कर दिया गया था। दोनों अधिकारियों पर अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगा था।

    दरअसल, मामला यह था कि दिल्ली में पोस्टिंग के दौरान IAS कपल संजीव खिरवार और उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा ने अपने कुत्ते को घुमाने के लिए एथलीटों से स्टेडियम खाली करा दिया था। ये वह अक्सर किया करते थे, जिससे प्रैक्टिस करने वाले एथलीट्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

    यह भी पढ़े: राहुल गांधी ने शेयर किया कुलियों से बातचीत का वीडियो, 'रिकॉर्ड बेरोजगारी', 'कमरतोड़' महंगाई पर उठाए सवाल