Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हैकर्स के निशाने पर IAS नीतू माथुर, कलेक्टर का सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर मांगे पैसे

    Updated: Wed, 22 Oct 2025 08:37 PM (IST)

    आलीराजपुर की कलेक्टर नीतू माथुर का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है। उनके नाम से लोगों से आर्थिक मदद मांगी जा रही है। जिला सूचना विज्ञान केंद्र के एक कर्मचारी को संदिग्ध मैसेज मिलने पर मामले का खुलासा हुआ। कलेक्टर ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। हैकर्स आपातकालीन स्थिति बताकर पैसे मांग रहे हैं। पहले भी ऐसा मामला सामने आ चुका है।

    Hero Image

    कलेक्टर नीतू माथुर का अकाउंट हैक। प्रतीकात्मक इमेज

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आलीराजपुर की कलेक्टर नीतू माथुर का इंटरनेट मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया। यह जानकारी स्वयं कलेक्टर ने सार्वजनिक रूप से साझा करते हुए आमजन से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि उनके नाम से इंटरनेट मीडिया पर संदेश या काल के माध्यम से आर्थिक मदद की मांग की जा रही है, जो कि फर्जी और अवैधानिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पूरे मामले का खुलासा उस समय हुआ जब मंगलवार शाम लगभग सवा सात बजे जिला सूचना विज्ञान केंद्र के तूफान सिंह को कलेक्टर के नाम से संदिग्ध मैसेज प्राप्त हुआ। संदेश की भाषा और मांग को देखकर उन्होंने बिना देर किए इसकी सूचना कलेक्टर नीतू माथुर को दी। इसके बाद कलेक्टर ने तुरंत साइबर सेल को अवगत कराया, जहां से जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

    इस तरह के संदेशों से रहें सावधान

    हैकरों द्वारा भेजे जा रहे संदेशों में किसी निजी और आपातकालीन परिस्थिति का हवाला देते हुए एक ग्राहक के खाते में तत्काल पैसे भेजने की अपील की जा रही है। संदेश में लिखा जा रहा है कि मुझे एक जरूरी काम के लिए आपकी मदद चाहिए। मैं मीटिंग में हूं, आनलाइन बैंकिंग काम नहीं कर रही। कृपया एक ग्राहक के खाते में थोड़ी राशि ट्रांसफर कर दें, शाम तक लौटा दिए जाएंगे। यह संदेश पूरी तरह भ्रामक और धोखाधड़ी का हिस्सा है।

    पहले भी हो चुका है ऐसा मामला

    इससे पहले तत्कालीन कलेक्टर डा. अभय अरविंद बेड़ेकर का भी इंटरनेट मीडिया अकाउंट हैक हुआ था और उसी तरह के संदेशों के माध्यम से लोगों से पैसे मांगे गए थे।