Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरता पुरस्कार पाने वाली वायुसेना की पहली महिला अधिकारी बनीं व‍िंग कमांडर दीपिका मिश्रा

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Fri, 21 Apr 2023 01:00 AM (IST)

    राजस्थान की रहने वाली दीपिका को मध्य प्रदेश में बाढ़ राहत अभियान के दौरान प्रदर्शित असाधारण साहस के कार्य के लिए वायुसेना पदक (वीरता) से सम्मानित किया गया। वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि सेवा के प्रति समर्पण के लिए वायुसेना की महिलाओं को अतीत में पुरस्कार मिला है।

    Hero Image
    राजस्थान की रहने वाली हैं व‍िंग कमांडर दीपिका म‍िश्रा।

    नई दिल्ली, पीटीआई। व‍िंग कमांडर दीपिका मिश्रा वीरता पुरस्कार पाने वाली वायुसेना की पहली महिला अधिकारी बनीं। राजस्थान की रहने वाली दीपिका को मध्य प्रदेश में बाढ़ राहत अभियान के दौरान प्रदर्शित ''असाधारण साहस'' के कार्य के लिए वायुसेना पदक (वीरता) से सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय वायुसेना की महिला अधिकारी को पहली बार मि‍ला वीरता पुरस्‍कार

    वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि सेवा के प्रति समर्पण के लिए वायुसेना की महिलाओं को अतीत में पुरस्कार मिला है, लेकिन यह पहली बार है कि भारतीय वायुसेना की महिला अधिकारी को वीरता पुरस्कार प्रदान किया गया है। एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने सुब्रतो पार्क में वायुसेना सभागार में अलंकरण समारोह में गुरुवार को कई अधिकारियों और वायु योद्धाओं को युद्ध सेवा पदक और अन्य पुरस्कार प्रदान किए।

    वायुसेना के दो अधिकारियों को म‍िला युद्ध सेवा पदक

    वायुसेना के दो अधिकारियों को युद्ध सेवा पदक, 13 अधिकारियों और वायु योद्धाओं को वायुसेना पदक (शौर्य), 13 अधिकारियों को वायुसेना पदक और 30 विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि कुल 58 व्यक्तियों, जिनमें 57 वायुसेना से और एक सेना से हैं, ने पुरस्कार प्राप्त किए।