Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पाक ने नहीं दी एयरस्पेस के इस्तेमाल की इजाजत, फिर कैसे हुई इंडिगो फ्लाइट की सेफ लैंडिंग? भारतीय वायुसेना ने बताया

    Updated: Fri, 23 May 2025 07:35 PM (IST)

    बुधवार को दिल्ली से श्रीनगर जा रहे विमान ने खराब मौसम के कारण टर्बुलेंस का सामना किया। इस विमान में 227 यात्री सवार थे। विमान के पायलट ने इस दौरान लाहौर एटीसी ने पाकिस्तानी एअरस्पेस उपयोग करने की अनुमति मांगी। हालांकि पाकिस्तान की ओर से इनकार कर दिया गया। जिसके बाद अब IAF का बयान सामने आया है।

    Hero Image
    लाहौर एटीसी ने इंडिगो विमान को पाकिस्तानी एअरस्पेस उपयोग की मंजूरी नहीं दी। (फोटो- पीटीआई)

    एएनआई, नई दिल्ली। बुधवार को दिल्ली से श्रीनगर जा रहे विमान ने खराब मौसम के कारण टर्बुलेंस का सामना किया। अपनी यात्रा के दौरान इंडिगो का ये विमान भयंकर तूफान और ओलावृष्टि में फंस गया। इस दौरान विमान में 227 यात्री सवार थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खराब मौसम के कारण इस विमान के पायलट ने लाहौर ATC से पाकिस्तानी एअरस्पेस उपयोग करने की अनुमति मांगी। जिसको पाकिस्तान की ओर से नामंजूर कर दिया गया। बाद में विमान की लैंडिंग किसी तरीके से श्रीनगर में गई। अब इस पूरे मामले पर भारतीय वायु सेना का बयान सामने आया है।

    IAF ने क्या कहा?

    भारतीय वायुसेना ने पुष्टि की है कि लाहौर एटीसी ने इंडिगो की उड़ान 6E 214 को पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तानी नागरिक उड्डयन अधिकारियों द्वारा जारी NOTAM A0220/25 23 मई 25 की मध्यरात्रि (2359 बजे) तक प्रचलन में था, जिसमें उल्लेख किया गया है कि पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र भारतीय पंजीकृत विमानों और भारतीय विमानों के लिए उपलब्ध नहीं है, जिसमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं।

    एअरलाइन कंपनी ने जारी किया बयान

    गुरुवार को इस घटना को लेकर एअरलाइन कंपनी ने एक बयान जारी किया। विमान कंपनी ने अपने बयान में कहा कि 21 मई, 2025 को दिल्ली से श्रीनगर के लिए उड़ान भरने वाली उसकी उड़ान 6E 2142 अचानक ओलावृष्टि से बचती हुई श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरी।

    एअरलाइन कंपनी ने कहा कि उतरने पर सभी ग्राहकों की देखभाल की गई और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। विमान वर्तमान में श्रीनगर में आवश्यक निरीक्षण और रखरखाव से गुजर रहा है और सभी मंजूरी मिलने के बाद परिचालन फिर से शुरू होगा।

    यह भी पढ़ें: आसमान में अटकी Indigo फ्लाइट, पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति; पाक ने कर दिया मना; ऐसे बची 227 यात्रियों की जान

    यह भी पढ़ें: भारत का एक्शन, 23 जून तक बंद किया पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस; NOTAM जारी