वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी ने कहा- कुछ बड़ा सोचने के लिए यह अच्छा समय है
भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि सभी हितधारकों के लिए भारत सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे समर्थन का लाभ उठाने के लिए और कुछ बड़ा सोचने का यह सबसे अच्छा समय है।
नई दिल्ली, एएनआई। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि हमें दुनिया भर से सर्वोत्तम प्रथाओं और मानकीकृत प्रक्रियाओं को अपनाना चाहिए, जिससे रसद एक महत्वपूर्ण तरीके से हमारी लड़ाकू क्षमताओं को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण उत्प्रेरक बन सके।
वायुसेना प्रमुख ने कहा कि सभी हितधारकों के लिए भारत सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे समर्थन का लाभ उठाने के लिए बड़ा सोचने का यह सबसे अच्छा समय है।
#WATCH | We must adopt best practices from across the world and adopt standardized processes thereby making logistics a crucial catalyst for enhancing our combat capabilities in an exponential manner. This is the best time for all stakeholders to put on their thinking hats and… pic.twitter.com/hG8lUJcuY2
— ANI (@ANI) May 16, 2023
30 सितंबर 2021 को वायुसेना प्रमुख बने वीआर चौधरी
वीआर चौधरी का पूरा नाम विवेक राम चौधरी है। उनका जन्म चार दिसंबर 1962 को हुआ। उन्होंने 30 सितंबर 2021 को भारतीय वायुसेना का प्रमुख बनाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।