Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायुसेना का C17 विमान 7 खाली ऑक्सीजन कंटेनरों के साथ दुबई पहुंचा, लैंडिग के बाद पहुंचेगा बंगाल

    By Pooja SinghEdited By:
    Updated: Mon, 26 Apr 2021 03:10 PM (IST)

    भारतीय वायुसेना का एक C17 विमान 7 खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन (cryogenic oxygen containers) कंटेनरों के एयरलिफ्ट के लिए दुबई में उतरा है। लोडिंग के बाद वेस्ट बंगाल में शाम 5.30 बजे तक विमान पानागढ़ पहुंच जाएगा। वायु सेना ने इसकी जानकारी दी।

    Hero Image
    वायुसेना का C17 विमान 7 खाली ऑक्सीजन कंटेनरों के साथ दुबई पहुंचा, लैंडिग के बाद पहुंचेगा बंगाल

    नई दिल्ली, एएनआइ। कोरोना संकट के बीच पैदा हुए बदतर हालात के चलते भारत में ऑक्सीजन संकट पैदा गया है। इस बीच दुनिया के तमाम देशों ने भारत की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। बढ़ते मरीजों की संख्या के चलते देश में ऑक्सीजन का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में अमेरिका, सिंगापुर जैसे तमाम देश भारत को ऑक्सीजन देने के लिए मदद कर रहे है। इस क्रम में दुबई भी शामिल हो गया है। भारतीय वायुसेना का एक C17 विमान 7 खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन (cryogenic oxygen containers) कंटेनरों के एयरलिफ्ट के लिए दुबई में उतरा है। लोडिंग के बाद वेस्ट बंगाल में शाम 5.30 बजे तक विमान पानागढ़ पहुंच जाएगा। वायु सेना ने इसकी जानकारी दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि देश में लगातार कई दिनों से तीन लाख से ज्यादा मामले एक दिन में दर्ज किए जा रहे हैं। बदतर हुए हालात के चलते अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है। ऐसे में  भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने भी मोर्चा संभाल लिया है। वायुसेना के विमान अलग-अलग हिस्सों में ऑक्सीजन के कंटेनर्स पहुंचा रहे हैं, ताकि सप्लाई के मिशन में तेजी लाने के साथ हालात संभाले जा सकें। 

    अमेरिका ने तीन सौ अधिक ऑक्सीजन कंसनट्रेटर भारत भेजे

    उधर, आज यानी सोमवार को ऑक्सीजन संकट को दूर करने के लिए अमेरिका की तरफ से तीन सौ से अधिक ऑक्सीजन कंसनट्रेटर (Oxygen Concentrators) भारत भेजे गए हैं। यूएस के जेएफके एयरपोर्ट पर इन कंसनट्रेटर को लोड किया गया है जो कि दिल्ली में एयर पोर्ट पहुंच गया।

    24 घंटे में देश में सामने आए 3 लाख 52 हजार ेस ज्यादा मामले

    बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के चपेट में 3,52,991 लोगों के मामले दर्ज किए गए वहीं अब तक 2812 लोगों की जान चली गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,73,13,163 हो गया है और अब तक हुए मौतों का आंकड़ा 1,95,123 है।