Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'टेंट में रामलला के दर्शन करने की दशकों पुरानी पीड़ा दूर हो रही', सोलापुर की जनसभा में बोले पीएम मोदी

    Updated: Fri, 19 Jan 2024 12:56 PM (IST)

    पीएम नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के सोलापुर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने कहा कि ये समय हम सभी के लिए भक्ति-भाव से भरा हुआ है। 22 जनवरी को वो ऐतिहासिक क्षण आने वाला है जब हमारे भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजने जा रहे हैं। इस दौरान कार्यक्रम में सीएम एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी का अभिनंदन किया।

    Hero Image
    'टेंट में रामलला के दर्शन करने की दशकों पुरानी पीड़ा दूर हो रही'- PM

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के सोलापुर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

    इस दौरान कार्यक्रम में सीएम एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में राज्यपाल रमेश बैस और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार भी मौजूद हैं।

    लोगों को घरों की चाबी देते समय PM मोदी हुए भावुक

    पीएम मोदी ने कहा कि आज महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में 2000 करोड़ रुपए की अमृत परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है। मैं इस विशेष अवसर पर महाराष्ट्र के लोगों को बधाई देता हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी महाराष्ट्र में पीएमएवाई-शहरी योजना के तहत तैयार किए गए घरों के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए, जिन्हें हथकरघा श्रमिकों, विक्रेताओं, पावरलूम श्रमिकों, कचरा बीनने वालों, बीड़ी श्रमिकों, ड्राइवरों जैसे लाभार्थियों को सौंपा जाना था।

    प्राण प्रतिष्ठा के नियमों का कर रहा हूं पालन- PM मोदी

    सोलापुर, महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कुछ संतों के मार्गदर्शन में मैं अपने नियमों में व्यस्त हूं और उसका मैं कठोरता से पालन भी करता हूं....ये भी संयोग है कि इसकी शुरुआत महाराष्ट्र के नासिक से पंचवटी की भूमि से हुई। राम भक्ति से भरे इस वातावरण में आज महाराष्ट्र के एक लाख से ज्यादा परिवारों का गृह प्रवेश हो रहा है....महाराष्ट्र के ये एक लाख से अधिक परिवार भी 22 जनवरी को अपने पक्के घर में शाम को राम ज्योति प्रज्ज्वलित करेंगे।

    हमारे आराध्य के दर्शन अब टेंट में नहीं होंगे- पीएम

    पीएम मोदी ने कहा कि ये समय हम सभी के लिए भक्ति-भाव से भरा हुआ है। 22 जनवरी को वो ऐतिहासिक क्षण आने वाला है, जब हमारे भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजने जा रहे हैं। हमारे आराध्य के दर्शन टेंट में करने की दशकों पुरानी पीड़ा अब दूर होने जा रही है।

    मेरी सरकार गरीबों को समर्पित- PM

    पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में सरकार बनते ही मैंने कहा था, 'मेरी सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार है।' इसलिए हमने एक के बाद एक ऐसी योजनाएं लागू कीं, जिससे गरीबों की मुश्किलें कम हों और उनका जीवन आसान बने।

    पीएम मोदी ने कहा कि प्रभु श्री राम हमारे लिए समर्पित और प्रतिबद्ध रहने की सबसे बड़ी प्रेरणा रहे हैं। मुझे खुशी है कि हमने सोलापुर के हजारों गरीबों के लिए जो संकल्प लिया था, वह आज पूरा हो रहा है।

    आज पीएम आवास योजना के तहत बनी देश की सबसे बड़ी सोसायटी का उद्घाटन किया गया है। यह वास्तव में हम सभी के लिए एक विशेष क्षण है।

    पहले की सरकारों की नीति, नीयत और निष्ठा कठघरे में थी- PM मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, 'दो प्रकार के विचार रहते हैं। एक राजनीतिक उल्लू सीधा करने के लिए लोगों को भड़काते रहो। दूसरा हमारा मार्ग है... श्रम का सम्मान, आत्मनिर्भर श्रमिक, गरीबों का कल्याण। हमारे देश में लंबे समय तक गरीबी हटाओ के नारे लगते रहे लेकिन गरीबी नहीं हटी। गरीबों के नाम पर योजनाएं तो बनाई जाती थीं, लेकिन उनका लाभ गरीबों को नहीं मिलता था। उनके हक का पैसा बिचौलिये लूट जाते थे। पहले की सरकारों की नीति, नीयत और निष्ठा कठघरे में थी'।

    भारत दुनिया की टॉप 3 अर्थव्यवस्था में होने वाला है शामिल- PM

    केंद्र में हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत, दुनिया की टॉप तीन अर्थव्यवस्था में शामिल होने वाला है। मैंने देशवासियों को गारंटी दी है कि आने वाले मेरे टर्म में, मैं भारत को दुनिया के पहले तीन देशों में लाकर खड़ा करूंगा।

    उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए आत्मनिर्भर भारत बनाना जरूरी है और आत्मनिर्भर भारत बनाने में हमारे छोटे, लघु और कुटीर उद्योगों की बहुत बड़ी भागीदारी है। इसलिए केंद्र सरकार, MSMEs को, छोटे उद्योगों को लगातार बढ़ावा दे रही है।

    यह भी पढ़ें- Tamil Nadu: दलित युवक ने डीएमके नेता और ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, पत्नी का अपहरण करने का लगाया आरोप

    यह भी पढ़ें- 'वो सिर्फ BJP नेता नहीं, एक मुख्यमंत्री भी हैं', भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बीच अशोक गहलोत ने असम के CM पर कसा तंज