Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मणिपुर को फिर से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण बनाना चाहता हूं', भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे दिन बोले राहुल गांधी

    पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ने सोमवार को अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे दिन लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस मणिपुर के लोगों के साथ खड़ी हैऔर राज्य को फिर से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण बनाना चाहती है।राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा की और इसका उद्देश्य भारत के लोगों को एक साथ लाना था।

    By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Mon, 15 Jan 2024 03:37 PM (IST)
    Hero Image
    पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी (फोटो- @INCIndia)

    पीटीआई, सेनापति (मणिपुर)। Bharat Jodo Nyaya Yatra: पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ने सोमवार को अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे दिन लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस मणिपुर के लोगों के साथ खड़ी है और राज्य को फिर से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण बनाना चाहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज सुबह कस्टम-निर्मित वोल्वो बस में यात्रा शुरू करते हुए, राहुल गांधी कुछ दूरी तक पैदल चलकर लोगों से मिले और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। जब गांधी की बस यहां कई व्यस्त इलाकों से गुजर रही थी, तो यात्रा मार्ग पर कई लोग कतार में खड़े थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे और उन्होंने गांधी का जयकारा लगाया।

    मणिपुर के सेनापति में राहुल गांधी ने किया लोगों को संबोधित

    सेनापति में अपनी बस के ऊपर से लोगों को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा की और इसका उद्देश्य भारत के लोगों को एक साथ लाना था। उन्होंने कहा, यह बेहद सफल यात्रा थी जहां हम 4,000 किलोमीटर से अधिक चले।

    'हम मणिपुर में वापस लाना चाहते हैं शांति'

    गांधी ने कहा, "मैं समझता हूं कि आपने एक त्रासदी का सामना किया है, आपने परिवार के सदस्यों को खोया है, आपने संपत्ति खो दी है और मैं चाहता हूं कि आप जानें कि हम पूरी तरह से आपके साथ खड़े हैं, हम मणिपुर में शांति वापस लाना चाहते हैं। हम मणिपुर को फिर से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण बनाना चाहते हैं। गांधी ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि मणिपुर में जल्द से जल्द शांति लौटेगी।"

    उन्होंने कहा कि वह राज्य के प्रतिनिधिमंडलों से बात कर रहे हैं जो उन्हें उन मुद्दों के बारे में बता रहे हैं जिनका मणिपुर के लोग सामना कर रहे हैं।

    भारत जोड़ों यात्रा के बारे में 

    भारत जोड़ो न्याय यात्रा 15 राज्यों के 100 लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। यह 6,713 किमी की दूरी तय करने वाली है। यह यात्रा ज्यादातर बसों से तय की जाएगी और कुछ यात्राएं पैदल भी तय होगी। यह यात्रा 20 या 21 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी।

    यह भी पढ़ें- 'आदिवासी शबरी की वजह से राजुकमार से मर्यादा पुरुषोत्तम बने श्रीराम' Ram Mandir का जिक्र कर PM ने वनवासियों से मांगा सहयोग