कुकर से मारा फिर कैंची से रेता महिला का गला... हैदराबाद में चोरों का कारनामा दिमाग हिला देगा
हैदराबाद के साइबराबाद इलाके में 50 वर्षीय रेणु अग्रवाल की उनके घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। चोरों ने पहले उन्हें प्रेशर कुकर से पीटा फिर चाकू और कैंची से गला रेतकर उनकी जान ले ली। लूटपाट के बाद चोरों ने घर में नहाया खून से सने कपड़े छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में दो घरेलू नौकरों को मुख्य संदिग्ध माना है जो अब फरारहैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हैदराबाद के साइबराबाद इलाके में एक सनसनीखेज वारदात ने सबको हिलाकर रख दिया। एक 50 साल की महिला रेणु अग्रवाल की उनके ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई।
चोरों ने पहले उन्हें प्रेशर कुकर से पीटा, फिर चाकू और कैंची से गला रेतकर उनकी जान ले ली। इतना ही नहीं, लूटपाट के बाद चोरों ने घर में नहाया, खून से सने कपड़े छोड़कर फरार हो गए। यह खौफनाक घटना एक गेटेड कम्युनिटी में हुई, जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए। पुलिस ने इस मामले में दो घरेलू नौकरों को मुख्य संदिग्ध माना है, जो अब फरार हैं।
कहां, कब और कैसे हुआ हादसा?
रेणु अग्रवाल अपने पति और 26 साल के बेटे के साथ साइबराबाद की स्वान लेक अपार्टमेंट में 13वीं मंजिल पर रहती थीं। यह एक सुरक्षित गेटेड कम्युनिटी मानी जाती थी। बुधवार सुबह करीब 10 बजे उनके पति और बेटा अपने स्टील कारोबार के लिए घर से निकले। शाम 5 बजे जब रेणु ने फोन का जवाब नहीं दिया, तो चिंतित होकर उनके पति जल्दी घर लौटे।
दरवाजा बंद था, इसलिए उन्होंने एक प्लंबर की मदद से बालकनी के रास्ते घर में प्रवेश किया। अंदर का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए, रेणु की लाश खून से लथपथ पड़ी थी। उनके हाथ-पैर बंधे थे, और सिर पर प्रेशर कुकर से वार किए गए थे। गले पर चाकू और कैंची के गहरे जख्म थे। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
खून से सने कपड़े छोड़ दिए
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि चोरों ने घर से 40 ग्राम सोना और 1 लाख रुपये नकद लूटे। हैरानी की बात यह है कि हत्या के बाद चोरों ने घर में ही नहाया, अपने खून से सने कपड़े छोड़ दिए, और दूसरे कपड़े पहनकर फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्धों को 13वीं मंजिल पर जाते और फिर शाम 5:02 बजे निकलते देखा गया। यह फुटेज पुलिस के लिए बड़ा सुराग साबित हो रही है।
यह भी पढ़ें: 'किस बात की जल्दी है', भारत-पाकिस्तान मैच रद करने की याचिका पर SC का आया फैसला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।