हैदराबाद: तलाशी अभियान में मिला साढ़े सात करोड़ रुपये कैश, मचा हड़कंप
पुलिस ने चार आरोपियों को भी अपनी हिरासत में लिया है। इतनी बड़ी मात्रा में कैश मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पुलिस ने करोड़ो रुपये कैश बरामद किया है। हैदराबाद टास्क फोर्स पुलिस और सैफाबाद पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने एक कार से करीब साढ़े सात करोड़ रुपये कैश बरामद किया। पुलिस ने चार आरोपियों को भी अपनी हिरासत में लिया है। इतनी बड़ी मात्रा में कैश मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
पकड़े गए आरोपी दिल्ली और मुम्बई के बताए जा रहे हैं। तेलंगाना में चुनाव से पहले इतना कैश मिलना बड़ी घटना है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।