Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyderabad: TSPSC अधिसूचना स्थगित होने से छात्रा ने की आत्महत्या, लोगों का फूटा गुस्सा; BJP MP के लक्ष्मण ने सरकार को घेरा

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sat, 14 Oct 2023 04:40 AM (IST)

    डॉ. के लक्ष्मण ने एक्स पर लिखा- एक छात्रा कुम. प्रवल्लिका की आत्महत्या बेहद दर्दनाक खबर है। वे कई महीनों से सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी लेकिन BRS सरकार द्वारा परीक्षाओं को बार-बार रद्द करने और स्थगित करने के कारण उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया है

    Hero Image
    TSPSC अधिसूचना स्थगित होने से छात्रा ने की आत्महत्या

    एएनआई, तेलंगाना। हैदराबाद में TSPSC की अधिसूचना स्थगित होने के कारण महिला अभ्यर्थी ने अशोक नगर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। छात्रा की आत्महत्या से के बाद छात्रों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। 

    बीजेपी सांसद डॉ. के लक्ष्मण ने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट किया-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक छात्रा कुम. प्रवल्लिका की आत्महत्या बेहद दर्दनाक खबर है। वे कई महीनों से सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी लेकिन BRS सरकार द्वारा परीक्षाओं को बार-बार रद्द करने और स्थगित करने के कारण, उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया है...