हैदराबाद: उप्पल में मंदिर की दीवार से टकराया सेप्टिक टैंकर, तेज धमाके की आवाज से सहमे लोग; ड्राइवर घायल
हैदराबाद के उप्पल में एक तेज़ रफ़्तार सेप्टिक टैंकर मंदिर की दीवार से टकरा गया। इस दुर्घटना में टैंकर ड्राइवर कुमार नाइक घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उप्पल पुलिस के अनुसार यह घटना राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (NGRI) के पास श्री अभय अंजनेय स्वामी मंदिर के पास हुई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हैदराबाद के उप्पल में एक बड़ी दुर्घटना घटी है, जहां एक तेज रफ्तार सेप्टिक टैंकर मंदिर की दीवार से टकरा गया। इस हादसे में कुमार नाइक नाम का टैंकर ड्राइवर मामूली रूप से घायल हुआ है और उसे गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला 16 सितंबर की सुबह उप्पल स्थित राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (NGRI) के पास श्री अभय अंजनेय स्वामी मंदिर के पास हुआ। उप्पल पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है और हादसे का कारण अभी तक पता नहीं चला है।
घटना सीसीटीवी में कैद
यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इसमें सुबह करीब 6 बजे एक तेज रफ्तार सेप्टिक टैंकर मंदिर की दीवार से टकराता हुआ दिखाई दे रहा है। कुछ लोग दुर्घटनास्थल की जांच के लिए दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में किसी और के घायल हने की सूचना नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।