Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बी साई दीपक ने चौथी बार बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 60 सेकेंड में लगाए 59 lunges

    हैदराबाद के बी साई दीपक नाम के लड़के ने साइड लंजिस मारने में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 60 सेकेंड में 59 साइड लंजिस कर रिकॉर्ड स्थापित किया।

    By Ayushi TyagiEdited By: Updated: Thu, 02 Jan 2020 08:50 AM (IST)
    बी साई दीपक ने चौथी बार बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 60 सेकेंड में लगाए 59 lunges

    हैदराबाद, एएनआइ। बी साई दीपक ने 60 सेकंड में सबसे अधिक लंजिस के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने अपने इस रिकॉर्ड को महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए समर्पित किए हैं। पिछला रिकॉर्ड पाकिस्तान के राष्ट्रीय इरफान मेहसूद ने बनाया था। 23 वर्षीय ने अपनी उपलब्धि को शहीदों को भी समर्पित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    60 सेकेंड में लगाए 59 लंजिस

    दीपक ने 60 सेकंड में 59 साइड लंजिस (lunges) कर रिकॉर्ड बनाया, दीपक साई का ये चौथा वर्ल्ड रिकॉर्ड है। यह रिकॉर्ड मैंने सेना के उन जवानों को समर्पित किया है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया साथ ही उन्होंने फिट इंडिया आंदोलन को बढ़ावा दिया। सबसे अधिक लंजिस के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अलावा भी दीपक ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। इससे पहले दीपक ने एक मिनट (वैकल्पिक कोहनी) में वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया है। इसी के साथ उन्होंने दो और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए है। इसी के साथ उन्होंने चार वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। 

    2024 ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी

    29 बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक और दीपक के कोच, एम जयंत रेड्डी ने कहा कि दीपक का पूरा ध्यान 2024 ओलंपिक में ताइक्वांडो में भारत का प्रतिनिधित्व करना पर है। उन्होंने आगे कहा कि मैं उन्हें कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए प्रशिक्षित कर रहा हूं और हमारा मुख्य ध्यान ओलंपिक 2024 के लिए है। उन्होंने कहा कि वह ओलंपिक में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के साथ ताइक्वांडो में भारतीय का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी कर रहे हैं। रेड्डी ने कहा कि हमने इस साल 10 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की योजना बना रहे हैं। 

    गौरतलब है कि कुछ महीने पहले उन्होंने 5 किलोग्राम एंकल वेट के साथ 87 नी-स्ट्राइक (घुटने से किक लगाना) लगाई थीं। दीपक ने यह रिकॉर्ड 7 अप्रैल को तोड़ा था, जिसका प्रमाण पत्र गिनीज की ओर से दो महीने पहले जारी किया गया था।