Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hyderabad: लकड़ी डिपो में लगी आग बिल्डिंग में फैली, एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Sun, 16 Apr 2023 11:15 AM (IST)

    Hyderabad हैदराबाद के एक लकड़ी डिपो में लगी आग तड़के सुबह एक बिल्डिंग में फैल गई। इसके कारण एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस टीम ने दूसरी बिल्डिंग के एक परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला।

    Hero Image
    बिल्डिंग में आग लगने से एक परिवार के तीन लोगों की मौत

    हैदराबाद, पीटीआई। रविवार की सुबह एक बिल्डिंग में आग लगने से एक बच्चे समेत परिवरा के तीन लोगों की मौत हो गई। इस बात की जानकारी पुलिस द्वारा दी गई। बताया जा रहा है कि तड़के सुबह चार बजे कुशाईगुड़ा इलाके में एक लकड़ी के डिपो में आग लग गई और यह पास की इमारत में फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लकड़ी डिपो से फैली आग

    लड़की डिपो में लगी आग पास के आवासीय इमारत में फैल गई। यह आग बिल्डिंग की पहली मंजिल तक फैली, जहां एक दंपती अपने बच्चे के साथ सो रहे थे। इससे पहले की उन्हें कुछ समझ आता, सबकी मौत हो गई। तीनों मृतकों के शव को पुलिस ने गांधी अस्पताल के मोर्चरी में रखा है।

    दम घुटने से परिवार के तीन लोगों की मौत

    घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी। दमकल की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि स्थिति को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि परिवार के लोगों की मौत दम घुटने से हुई है। फिलहाल, आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है।

    पुलिस ने दूसरे परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला

    घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम को सुबह छह बजे पता चला कि बिल्डिंग के दूसरे मंजिल पर एक परिवार रहता है। इसके बाद पुलिस ने दमकल विभाग की टीम के साथ मिलकर उन सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। घटनास्थल पर दमकल विभाग की टीम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे हुए हैं।