Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir: हैदराबादी शख्स ने राम मंदिर के लिए बनाया 12.65 कुंतल का लड्डू, भूमि पूजन के बाद लिया था प्रण

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Wed, 17 Jan 2024 08:50 PM (IST)

    अयोध्या में राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। 22 जनवरी के शुभ दिन को और खास बनाने के लिए देश के कोने-कोने से आम जनता विशेष वस्तुएं भेज रही है। कोई 108 फीट लंबी धूपबत्ती भेज रहा है तो कोई 50 किलो का ताला।

    Hero Image
    हैदराबादी शख्स ने राम मंदिर के लिए बनाया 12.65 कुंतल का लड्डू (फोटो, एएनआई)

    एएनआई, हैदराबाद। अयोध्या में राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। 22 जनवरी के शुभ दिन को और खास बनाने के लिए देश के कोने-कोने से आम जनता विशेष वस्तुएं भेज रही है। कोई 108 फीट लंबी धूपबत्ती भेज रहा है तो कोई 50 किलो का ताला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी कड़ी में हैदराबाद के नागभूषण रेड्डी नाम के एक शख्स ने राम मंदिर के लिए 1,265 किलोग्राम का लड्डू बनाया है, जिसे मंदिर में प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाएगा। 17 जनवरी यानी आज लड्डू को हैदराबाद से अयोध्या के लिए रवाना कर दिया गया।

    लड्डू को रेफ्रिजरेटेड कांच के डिब्बे में रखा गया

    लड्डू को रेफ्रिजरेटेड कांच के डिब्बे में रखा गया है। नागभूषण रेड्डी ने बताया कि इस लड्डू को तैयार करने में करीब 30 लोगों ने 24 घंटे तक लगातार काम किया।

    भूमि पूजन के बाद हर दिन 1 किलो लड्डू चढ़ाया

    समाचार एजेंसी एएनआई को नागभूषण रेड्डी ने बताया, "मैं साल 2000 से श्री राम कैटरिंग नाम की कैटरिंग सेवा का मालिक हूं। जब राम जन्मभूमि मंदिर का भूमि पूजन हो रहा था, तो हमने मन में सोचा कि श्री राम को क्या प्रसाद दिया जा सकता है। बाद में, हमने तय विया कि भूमि पूजन के दिन से लेकर मंदिर के उद्घाटन के दिन तक, हम हर दिन 1 किलो लड्डू देंगे।"

    लड्डू को एक साथ इनता बड़ा बनाने में 4 घंटे लगे

    उन्होंने आगे कहा, "इस तरह हमने मंदिर के लिए 1,265 किलो का यह लड्डू तैयार किया है। हम इस लड्डू को एक रेफ्रिजरेटेड बॉक्स में हैदराबाद से अयोध्या तक यात्रा के रूप में ले जा रहे हैं। हम 17 जनवरी को हैदराबाद से यात्रा शुरू करेंगे और सड़क मार्ग से अयोध्या जाएंगे। इस लड्डू को तैयार करने में लगभग 30 लोगों ने लगातार 24 घंटे काम किया है। यहां लड्डू को एक साथ इतना बड़ा बनाने में हमें 4 घंटे लगे।"

    रास्ते में लड्डू को कोई नुकसान नहीं होगा

    इस लड्डू को बनाने वाले स्वीट मास्टर दुशासन ने कहा, "मुझे बहुत खुशी हो रही है। यह पहली बार है कि मेरे पास इतना बड़ा काम है। हमने इसे बहुत मेहनत से बनाया है। हमने लड्डू को ऐसा बनाया है कि इसे रास्ते में ले जाने में कोई नुकसान नहीं होगा।"

    ये भी पढ़ें: काम की खबर: अयोध्या जाने के लिए साथ में क्यों रखना चाहिए आधार कार्ड? जानिए यहां