Hyderabad News: हैदराबाद में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने की आत्महत्या, डिप्रेशन के चलते उठाया खौफनाक कदम

दराबाद के कुशाईगुड़ा इलाके में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार परिवार के चारों लोगों का शव अपार्टमेंट में मिला है। मृतकों की पहचान सतीश उनकी पत्नी वेधा और उनके दो बच्चों निशिकेश (9) और निहाल (5) के रूप में हुई है।