Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम लोगों को नहीं बचा सके...', हैदराबाद की एक इमारत में भीषण आग, 8 बच्चे समेत 17 लोगों की मौत, चश्मदीद ने बयां किया भयावह मंजर

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Sun, 18 May 2025 04:19 PM (IST)

    हैदराबाद के गुलजार हाउस में भीषण आग लगने से 8 बच्चों समेत 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। चश्मदीदों के अनुसार आग इमारत के पिछले हिस्से में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। बचाव दल ने फंसे हुए लोगों को बचाने का प्रयास किया पर आग की तीव्रता के कारण सफलता नहीं मिल पाई। प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

    Hero Image
    एक चश्मदीद ने बताया कि आग मुख्य रूप से इमारत के पिछले हिस्से में लगी थी।

    एएनआई, पीटीआई। हैदराबाद में रविवार सुबह गुलजार हाउस नामक इमारत भीषण आग की चपेट में आ गयी। ये हादसा इतना गंभीर था कि इसने 17 लोग की जान ले ली, इसमें 8 बच्चों की भी जान चली गई। एक चश्मदीद ने बताया कि आग मुख्य रूप से इमारत के पिछले हिस्से में लगी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हादसे के चश्मदीद जाहिद ने इमारत में फंसे लोगों को बचाने के लिए स्थानीय लोगों के प्रयासों के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "हम मेन गेट से इमारत में दाखिल नहीं हो सकते थे क्योंकि यह हिस्सा आग की लपटों से घिरी हुई थी, इसलिए हमने अंदर जाने के लिए शटर तोड़ दिया। फिर हम में से पांच से छह लोग दीवार तोड़कर पहली मंजिल में घुसे। लेकिन पूरी जगह आग की लपटों में घिर चुकी थी। पुलिस और दमकलकर्मियों ने अच्छा काम किया और पूरा सहयोग किया। लेकिन भीषण आग के कारण हम लोगों को नहीं बचा सके।"

    'आग इतनी भीषण थी की...'

    उन्होंने कहा, "आग मुख्य रूप से घर के पीछे लगी थी और वहां तक ​​पहुंचने के लिए कोई पिछला दरवाजा नहीं था... सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे... हां, दमकल गाड़ियां थोड़ी देर से पहुंचीं, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि वह (दमकल कर्मी) पहली मंजिल तक नहीं पहुंच सके।"

    फायर ब्रिगेड विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लगी। तेलंगाना आपदा प्रतिक्रिया और अग्निशमन सेवा के महानिदेशक वाई नागी रेड्डी ने बताया कि सभी 17 लोगों की मौत का कारण धुंआ अंदर लेना था, "किसी को भी जलने की चोट नहीं आई।"

    मृतकों की लिस्ट में कई बच्चों का भी नाम

    तेलंगाना अग्नि आपदा प्रतिक्रिया आपातकालीन और नागरिक सुरक्षा द्वारा जारी 17 मृतकों की लिस्ट में 10 वर्ष से कम उम्र के आठ बच्चों के नाम शामिल हैं। सूची में सबसे कम उम्र के बच्चे की पहचान प्रथन (1.5 वर्ष) के रूप में हुई है। सात अन्य बच्चों की पहचान हमी (7), प्रियांश (4), इराज (2), आरुषि (3), ऋषभ (4), अनुयान (3) और इद्दू (4) के तौर पर हुई है।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वह आग में हुई जानमाल की हानि से "बहुत दुखी" हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

    यह भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2' के लिए तैयार था भारत, US के पैरों में जा गिरा पाकिस्तान; पढ़ें इनसाइड स्टोरी