पैसों के लिए लाइव सेक्स करता था हैदराबाद का कपल, 500-2000 रुपये में बेचता था वीडियो; पुलिस ने किया गिरफ्तार
हैदराबाद में एक दंपती को पैसे कमाने के लिए मोबाइल ऐप पर अपने अंतरंग संबंधों की लाइव स्ट्रीमिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके घर से हाई-डेफिनिशन कैमरे सहित उपकरण जब्त किए। वे लाइव वीडियो के लिए प्रति यूजर 2000 रुपये और रिकॉर्डेड वीडियो के लिए 500 रुपये लेते थे। अपनी पहचान छिपाने के लिए वे मास्क पहनते थे।
-1751012819980.webp)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पैसे कमाने के कितने सारे तरीके होते हैं। कोई मेहनत-मजदूरी करता तो कोई बिजनेस करता है, लेकिन पैसे की सनक कई बार इंसान को कुछ भी करने के लिए मजबूर कर देती है। ऐसा ही कुछ हुआ हैदराबाद के एक दंपती के साथ। पुलिस ने बताया कि एक दंपती पैसे के लिए मोबाइल ऐप पर अपने अंतरंग संबंधों की लाइव स्ट्रीमिंग करते थे।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, अम्बरपेट के मल्लिकार्जुन नगर निवासी दम्पति को पुलिस की टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया और उनके घर से हाई डेफिनिशन कैमरे सहित कई उपकरण जब्त किए गए। आरोपी व्यक्ति व्यक्ति पेशे से कैब ड्राइवर है।
यूजर से लेते थे इतने पैसे
पुलिस के अनुसार, दंपति ने आसानी से पैसे कमाने के लिए लाइव स्ट्रीमिंग की बात कबूली है। पुलिस ने बताया कि दंपति अपने अंतरंग संबंधों को लाइव और रिकॉर्ड किए गए वीडियो ऐप यूजर्स को दिखाते थे और इसके एवज में पैसे लेते थे। दंपती अपने लाइव वीडियो के लिए 2 हजार रुपये हरेक यूजर से लेते थे। वहीं रिकॉर्डेड वीडियो के लिए 500 रुपये चार्ज करते थे।
पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी मिलकर काफी पैसा कमा रहे थे। ये पैसा इतना है जितना अकेल वो शख्स नहीं कमा सकता था। दोनों लाइव स्ट्रीमिंग या वीडियो के दौरान अपने चेहरे पर मास्क लगाते थे ताकि उन्हें कोई पहचान न सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।