Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyderabad: दुबई से सोना तस्करी करके ला रहा था यात्री, मदद करने वाले एयरपोर्ट कर्मचारी के साथ आरोपी गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Thu, 07 Sep 2023 10:29 AM (IST)

    तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले में एक यात्री और एक एयरपोर्ट कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल हैदराबाद हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने 56.63 लाख रुपये मूल्य के 933 ग्राम सोने की तस्करी के आरोप में एक यात्री और हवाई अड्डे के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    दुबई से सोना तस्करी करके ला रहा था यात्री (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    हैदराबाद, एजेंसी। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले में एक यात्री और एक एयरपोर्ट कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, हैदराबाद हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने 56.63 लाख रुपये मूल्य के 933 ग्राम सोने की तस्करी के आरोप में एक यात्री और हवाई अड्डे के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरपोर्ट के एक सीनियर सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा कि प्रोफाइलिंग के आधार पर आरोपियों को पकड़ा गया। अधिकारी ने कहा, "आरोपी यात्री सोमवार को दुबई से हैदराबाद हवाईअड्डे पर पहुंचा। उसके सामान में सोना पाया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि सोने को हवाईअड्डे के कर्मचारियों की मदद से तस्करी कर बाहर ले जाने का इरादा था।"

    मामले में आगे की जांच की जा रही

    आरोपी यात्री से जब्त किया गए सोने को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के प्रावधानों के तहत जब्त किया गया है। वहीं, यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत हिरासत में लिया गया। वहीं, बाद में सीमा शुल्क अधिकारियों ने एयरपोर्ट के कर्मचारी को भी गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।