Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala: त्रिपुरा में पति ने की पत्नी की हत्या, किए शरीर के दो टुकड़े; पुलिस ने किया गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Sat, 29 Apr 2023 12:17 PM (IST)

    त्रिपुरा के पश्चिम जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके शरीर के दो टुकड़े कर दिए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    त्रिपुरा में पति ने की पत्नी की हत्या

    अगरतला, एजेंसी। त्रिपुरा के पश्चिम जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके शरीर के दो टुकड़े कर दिए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

    पुलिस ने कहा कि कायर मिया (Kayer Miah) के रूप में पहचाने गए मृतक महिला के पति को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है।

    महिला की हुई थी 8 महीने पहले शादी

    तजुजा के छोटे भाई बापन मिया ने बताया कि अरलिया की रहने वाली ताजुजा बेगम की शादी करीब 8 महीने पहले दिहाड़ी मजदूरी करने वाले कायर मिया से हुई थी।

    शुक्रवार की सुबह तजुजा की मां को पता चला कि उनकी बेटी गायब है। सूचना मिलने के बाद, वह बापन के साथ मुस्लिमपाड़ा इलाके में तजूजा के घर पहुंची और खून के धब्बे देखे, लेकिन कुछ और नहीं मिला।

    खून के धब्बे देख कर वह रोने लगी। रोने की आवाज सुन कर स्थानीय लोग उनके घर पहुंचे और ताजुजा के लापता होने की सूचना पुलिस को दी।

    पकड़ा गया आरोपी पति

    SDPO आशीष दासगुप्ता के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम वहां गई और कायर की तलाश शुरू कर दी। उन्होंने शुक्रवार को बटाला इलाके में कायर को पकड़ लिया।

    पश्चिम जिले के पुलिस अधीक्षक रमेश यादव ने कहा कि पूछताछ के दौरान कायर ने खुलासा किया कि उसने गुरुवार रात ताजुजा की हत्या कर दी और उसके शरीर के अंगों को जंगल में दो बैग में फेंक दिया।

    SP के मुताबिक दोनों बैग जंगल से बरामद किए गए हैं। सिर को एक छोटे बैग में जबकि शव को बड़े साइज के बैग में रखा गया था।

    एसपी ने कहा कि पुलिस को अपराध की सूचना देने के चार घंटे बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। हम अपराध के मकसद को जानने के लिए हत्यारे से पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस यह भी देख रही है कि क्या कोई तीसरा व्यक्ति अपराध में शामिल है या नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें