जयपुर, ब्यूरो। राजस्थान के अजमेर में एक पति ने सिर्फ इसलिए पत्नी की हत्या कर दी, क्योंकि पत्नी ने उसकी पसंद की सब्जी नहीं बनाई थी। अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में रहने वाले कुछ लोग एक महिला मीना को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने मृतका के पति निरंजन से पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या करना स्वीकार कर लिया। निरंजन ने बताया कि शराब के नशे में उसने पत्नी मीना को मटर पनीर की सब्जी बनाने को कहा, लेकिन उसने आलू की सब्जी बना दी। इस पर उसे गुस्सा आ गया और उसने पत्नी के सिर पर लोहे की छड़ से वार कर दिया। पुलिस फिलहाल आरोपी निरंजन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें: शादी के बाद छोड़कर चला गया पति तो ससुर, देवर और नौकर ने उठाया फायदा