Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hubli Murder Case: प्रेम प्रस्ताव ठुकराया तो चिढ़ गया सनकी आशिक, सिरफिरे प्रेमी ने सोते समय चाकू मारकर की प्रेमिका की हत्या

    कर्नाटक के हुबली में एक 20 वर्षीय महिला की कथित तौर पर इसलिए चाकू मारकर हत्या कर दी गई क्योंकि उसने पड़ोसी की बात ठुकरा दी थी। अंजलि अम्बिगेरा आज सुबह सो रही थी तभी 21 वर्षीय गिरीश सावंत उसके घर में घुस आया और कथित तौर पर उस पर चाकू से बार-बार वार किया। सावंत अब फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

    By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Wed, 15 May 2024 04:46 PM (IST)
    Hero Image
    कर्नाटक के हुबली में एकतरफा प्यार में सनकी प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट (प्रतीकात्मक फोटो)

    एएनआई, बेंगलुरु। कर्नाटक के हुबली में एकतरफा प्यार के चलते युवती की हत्या कर दी गई। आरोपी युवक ने युवती के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। कर्नाटक के हुबली में एक 20 वर्षीय महिला की कथित तौर पर इसलिए चाकू मारकर हत्या कर दी गई क्योंकि उसने पड़ोसी के प्रस्ताव को ठुकरा दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंजलि अम्बिगेरा बुधवार  सुबह अपने घर में सो रही थी तभी 21 वर्षीय गिरीश सावंत उसके घर में घुस आया और कथित तौर पर उस पर चाकू से बार-बार वार किया। सावंत अब फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

    आरोपी बार-बार अंजलि पर रिश्ते में आने का डाल रहा था दवाब

    मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी गिरीश बार-बार अंजलि पर उसके साथ रिश्ता शुरू करने के लिए दबाव डाल रहा था, लेकिन उसने इनकार कर दिया था। अंजली के इनकार करने पर गिरीश ने उसपर हमला शुरू कर दिया। पुलिस ने पीड़िता के घर का दौरा किया और उसका शव बरामद किया। हृदय-विदारक दृश्यों में उसके रिश्तेदारों को रोते हुए दिखाया गया है जब शव को शव परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा है।

    लड़की के घर पर की गई उसकी हत्या 

    प्रभारी आयुक्त गोपाल बयाकोड ने इस मामले को लेकर कहा, ''सुबह 5-6 बजे के बीच हुबली में अंजलि नाम की लड़की की उसके घर में हत्या कर दी गई। आरोपी उसे जानता है, वह उसके घर में घुसा, उससे बात की और उसे चाकू मार दिया। लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। कारण अभी पता नहीं चला है, जांच जारी है।''

    यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने विधायक द्वारा दर्ज मामले में फैसला रखा सुरक्षित, केरल यूट्यूबर ने जमानत की मांग को लेकर की थी याचिका