Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HPBOSE 10th Result 2016: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 10 वीं कक्षा का सही परिणाम किया घोषित

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 12 May 2016 02:12 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने अब 10वीं कक्षा का सही परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षार्थी अपना सही परीक्षा परिणाम hp10.jagranjosh.com पर देख सकते हैं।

    धर्मशाला(जेएनएन)। ताजा प्राप्त आधिकारिक सूचना के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने 10वीं कक्षा का गलत परीक्षा परिणाम हटा कर सही परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड की सूचना के बाद जागरण जोश की वेबसाइट पर भी सही परीक्षा परिणाम अपलोड कर दिया गया है। अब लाखों छात्र-छात्राएं अपना सही परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org और www.hpresults.nic.in पर देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाखों छात्र-छात्राओं को हुई असुविधा के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने खेद व्यक्त किया है और सही परिणाम उपलब्ध kara दिया है। परीक्षार्थी अब अपने सही परीक्षा परिणाम hp10.jagranjosh.com, hpbose.org और www.hpresults.nic.in वेबसाइट पर देख सकते हैं।

    HPBOSE 10वीं का रिजल्ट एेसे देखें:

    • hp10.jagranjosh.com वेबसाइट पर जाएं।
    • अपने रोल नंबर और अन्य प्रासंगिक विवरण दर्ज करें।
    • सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
    • अपने परिणाम को डाउनलोड कर अंक पत्र का प्रिंटआउट ले।
    हिमाचल बोर्ड की अोर से छात्रों को ऑनलाइन परिणाम प्रदान करने के साथ-साथ वेबसाइट से एक सॉफ्ट कॉपी (PFD) डाउनलोड करने तथा स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। परिणाम के बाद छात्रों को हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा मूल अंक पत्र और प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।

    हिमाचल बोर्ड की अोर से वर्ष 2016 के लिए बोर्ड परीक्षा 5 से 19 मार्च के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 1.4 लाख छात्र शामिल हुए थे।

    पिछले वर्ष दसवीं का परीक्षा परिणाम 18 मई को घोषित किया गया था। उस वर्ष दसवीं में 1,33,892 छात्र पंजीकृत हुए थे , जिसमें 1,32,247 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। 86,304 छात्र परीक्षा में सफल हुए थे। इस प्रकार पिछले साल 65.26% परीक्षा परिणाम था।