Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ इस तरह PM Modi के साथ तमाम सांसद पैदल ही पुरानी संसद से New Parliament पहुंचे, ऐतिहासिक बना हर लम्हा

    By Shashank MishraEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Tue, 19 Sep 2023 08:45 PM (IST)

    19 सिंतबर को पुरानी संसद के विदाई समारोह के बाद तमाम नेता नई संसद में पीएम मोदी के साथ दाखिल हुए। इस दौरान सांसदों ने सेल्फी लेकर अपनी खुशी का इजहार किया। नई संसद में प्रवेश के कुछ देर बाद यहीं से विशेष सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हुई। जिसमें महिला आरतक्षण बिल को देश के कानून मंत्री ने पेश किया।

    Hero Image
    पुरानी संसद से नई संसद तक का सफर।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। 19 सितंबर (आज) से नई संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है। पुरानी संसद के विदाई समारोह के बाद तमाम नेता नई संसद में पीएम मोदी के साथ दाखिल हुए। पुराने संसद भवन से पदयात्रा कर पीएम मोदी और सभी सांसद नए संसद भवन पहुंचे, जिसके कुछ देर बाद यहीं से विशेष सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इससे पहले पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पुराने संसद भवन को सिर्फ पुरानी पार्लियामेंट कहकर छोड़ दें तो ऐसा नहीं होना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि मेरी आप सब से प्रार्थना है कि भविष्य में अगर सभी की सहमति हो तो पुराने संसद को संविधान सदन के रूप में जाना जाए। ताकी यह हमेशा हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहे। 

    नई संसद में पेश किया गया महिला आरक्षण बिल

    पीएम मोदी ने कहा, जब हम इसे संविधान सदन पुकारेंगे तो यह उन महापुरुषों की भी याद दिलाएगी, जो कभी संविधान सभा में बैठा करते थे। पीएम मोदी ने कहा कि भावी पीढ़ी को यह तोहफा देने का अवसर हमें नहीं जाने देना चाहिए।

    बता दें संसद के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन था। सेंट्रल हॉल के कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अब पुरानी इमारत को संविधान सदन के रूप में जाना जाएगा।

    इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी की अगुआई में सभी सांसद भवन की नई इमारत में गए। आज से ही नए संसद भवन में कार्यवाही भी शुरू हो गई है। आज ही लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पेश किया गया।

    वहीं आज नए संसद में महिला आरक्षण बिल पेश किया गया जिस पर एक्ट्रेस कंगना रनोट ने कहा कि, ''यह एक ऐतिहासिक दिन है...यह (नया संसद भवन) अमृतकाल का प्रतीक है...इतना महत्वपूर्ण दिन, बीजेपी किसी भी मुद्दे या किसी भी बिल पर बोल सकती है...लेकिन उन्होंने महिला सशक्तिकरण को चुना। यह उनकी सोच और मानसिकता को दर्शाता है। हमारा देश सक्षम हाथों में है..."

    इस दौरान नए संसद भवन में प्रवेश करते हुए कंगना ने सांसदों और वहां मौजूद लोगों के साथ सेल्फी भी ली।

    ये भी पढ़ें: अगर आप हिंदू हैं तो सोनिया और राहुल को अयोध्‍या ले जाकर दिखाएं, हिमंत बिस्वा सरमा की कमलनाथ और बघेल को चुनौती