Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-मुंबई में आशियाना बसाना हुआ महंगा, पिछले पांच वर्ष में 50 प्रतिशत बढ़ा घरों का औसत मूल्य

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Sun, 07 Jul 2024 05:29 PM (IST)

    Report On Housing Prices एनराक की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली-एनसीआर और मुंबई महानगर क्षेत्र (Delhi-NCR and Mumbai Metropolitan Region) में औसत आवास की कीमतें पिछले पांच वर्षों में अधिक मांग के कारण लगभग 50% बढ़ी हैं। निर्माण लागत में वृद्धि और अच्छी बिक्री के कारण कीमतों में वृद्धि हुई है। विशेषज्ञ बुनियादी ढांचे के विकास और बेहतर कनेक्टिविटी को प्रमुख कारक बताते हैं।

    Hero Image
    एमएमआर में 50 प्रतिशत की हुई वृद्धि (प्रतीकात्मक फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। ज्यादा मांग के कारण दिल्ली और इससे सटे क्षेत्रों यानी एनसीआर व मुंबई मेट्रोपालिटन क्षेत्र (एमएमआर) में बीते पांच वर्षों के दौरान आवासीय संपत्तियों के औसत मूल्य में करीब 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

    रियल एस्टेट कंसल्टेंट एनराक के डाटा के अनुसार, जनवरी-जून 2024 के दौरान एनसीआर में आवासीय संपत्तियों का औसत मूल्य 49 प्रतिशत बढ़कर 6,800 रुपये प्रति वर्गफुट रहा है जो 2019 में समान अवधि में 4,565 रुपये प्रति वर्गफुट था।

    औसत मूल्य 48 प्रतिशत बढ़कर 15,650 रुपये प्रति वर्गफुट रहा

    इसी तरह, एमएमआर में 2024 की पहली छमाही के दौरान आवासीय संपत्तियों का औसत मूल्य 48 प्रतिशत बढ़कर 15,650 रुपये प्रति वर्गफुट रहा है जो 2019 में समान अवधि में 10,610 रुपये प्रति वर्गफुट था। एनराक का कहना है कि निर्माण लागत में भारी वृद्धि और अच्छी बिक्री के कारण मूल्य में यह वृद्धि रही है। दोनों क्षेत्रों में 2016 के अंत से 2019 तक कीमतें स्थिर बना हुई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- 'बार-बार क्यों रोते हो...' CM एकनाथ शिंदे ने क्यों कहा- उद्धव ठाकरे जी आपसे ये बड़ी गलती हो गई