Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    MP News: नरसिंहपुर में जीजा की हत्या की खौफनाक साजिश का खुलासा, सोशल मीडिया से ली प्रेरणा; 50000 में दी थी सुपारी

    Updated: Tue, 28 Oct 2025 07:04 PM (IST)

    नरसिंहपुर में पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है। एक महिला ने अपने जीजा की हत्या के लिए सुपारी दी थी। सोशल मीडिया से प्रेरणा लेकर, उसने 50 हजार रुपये में हत्या की साजिश रची। मृतक, सृजन साहू, उसे ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने मुख्य आरोपी निधि साहू और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image

    नरसिंहपुर में जीजा की हत्या की खौफनाक साजिश का खुलासा (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नरसिंहपुर जिले में मंगलवार को पुलिस ने एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड का खुलासा किया है, जिसने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है। इस मामले में एक महिला ने अपने ही जीजा की हत्या की सुपारी देकर उसे मौत के घाट उतरवा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या की यह साजिश इसलिए भी चौंकाने वाली है क्योंकि आरोपित महिला ने सोशल मीडिया पर ड्रम में डेड बॉडी भरने से जुड़े वीडियो को देखकर इससे प्रेरणा ली थी और पूरी योजना बनाई। पुलिस की जांच में सामने आया कि करीब 25 दिन पहले निधि साहू ने अपने जीजा सृजन साहू की हत्या के लिए साहिल और एक नाबालिग लड़के को पचास हजार रुपये की सुपारी दी थी।

    योजना के तहत, निधि ने भाई दूज के दिन अपने जीजा सृजन को बहन को छोड़ने के बहाने गाँव बुलाया। इसके बाद सृजन को स्विफ्ट कार में बैठाया गया और वारदात को अंजाम दिया गया, जहाँ उसे पेट में दोनों ओर से चाकू मारकर निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया गया।

    ब्लैकमेलिंग बनी हत्या का कारण

    पुलिस जांच में हत्या के पीछे का सनसनीखेज कारण भी सामने आया है। मृतक सृजन साहू और आरोपित निधि साहू के बीच शादी से पहले संबंध थे। शादी होने के बाद सृजन, उन वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर निधि को ब्लैकमेल कर रहा था। इसी ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर निधि ने सृजन को रास्ते से हटाने की ठान ली।

    पुलिस ने बताया कि हत्या का मुख्य आरोपित निधि साहू के पिता भी पहले से ही एक अन्य हत्या के मामले में जेल में सजा काट रहे हैं। मृतक सृजन साहू 25 अक्टूबर से लापता था, जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

    पुलिस ने मंगलवार को इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी निधि साहू, सुपारी लेने वाले साहिल और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। यह मामला जिले में चर्चाओं का केंद्र बन गया है, क्योंकि यह हत्या केवल योजनाबद्ध ही नहीं थी, बल्कि सोशल मीडिया से प्रेरित एक खौफनाक सुपारी किलिंग निकली।