नए सीजेआइ के साथ न्यायिक मुद्दे सुलझने की उम्मीद: प्रसाद
न्यायिक सुधारों पर यहां आयोजित एक सम्मेलन में कानून मंत्री ने कहा, 'नए सीजेआइ के नेतृत्व में हम न्यायिक व्यवस्था से जुड़े मुद्दों को हल करने की दिशा में मिलकर काम करेंगे।

नई दिल्ली, प्रेट्र। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नए मुख्य न्यायाधीश (सीजेआइ) जेएस खेहर के साथ मिलकर जजों की नियुक्ति और न्यायिक व्यवस्था से संबंधित अन्य मुद्दे सुलझने की उम्मीद जताई है। जस्टिस खेहर ने हाल में जजों की कमी के कारण न्यायिक कार्यो पर पड़ने वाले प्रभाव पर चिंता जताई थी।
न्यायिक सुधारों पर यहां आयोजित एक सम्मेलन में कानून मंत्री ने कहा, 'नए सीजेआइ के नेतृत्व में हम न्यायिक व्यवस्था से जुड़े मुद्दों को हल करने की दिशा में मिलकर काम करेंगे। उचित न्याय के लिए जरूरी ढांचागत बदलाव भी किए जाएंगे। हमने विभिन्न हाई कोर्ट में अब तक 126 जजों को नियुक्त किया है, जो 1990 से अब तक सर्वाधिक है।' कानून मंत्री ने कहा कि न्यायिक प्रणाली सुशासन की अहम कड़ी है। इसलिए न्याय तेज और त्वरित होना चाहिए।
प्रसाद ने आपातकाल के दिनों को याद करते हुए कहा कि उस वक्त हम छात्र के रूप में आंदोलन का हिस्सा थे। हमने व्यक्ति, मीडिया और न्यायिक आजादी के लिए लड़ाई लड़ी थी। आज आपातकाल के दौरान न्यायिक प्रणाली की आजादी के लिए लड़ने वालों की सरकार है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।