Dalai Lama Security: बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को मिलेगी Z कैटेगरी सुरक्षा, IB ने जताई थी खतरे की आशंका
गृह मंत्रालय ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को Z कैटेगरी सुरक्षा दी है। ये फैसला तब लिया गया जब आईबी ने दलाई लामा पर खतरे की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दी थी। समाचार एजेंसी आईएएनएस ने सूत्रो के हवाले से ये जानकारी दी है। दलाई लामा 89 साल के तिब्बती आध्यात्मिक नेता है. साल 1989 में उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

आईएएनएस, नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को Z कैटेगरी सुरक्षा दी है। ये फैसला तब लिया गया जब आईबी ने दलाई लामा पर खतरे की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दी थी।
Z सिक्योरिटी के तहत दलाई लामा को कुल 33 सुरक्षाकर्मी मिलेंगे, जिनमें हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में उनके निवास पर तैनात सशस्त्र स्थिर गार्ड, चौबीसों घंटे सुरक्षा देने वाले निजी सुरक्षा अधिकारी और शिफ्ट में सशस्त्र एस्कॉर्ट कमांडो शामिल हैं। इसके अलावा, प्रशिक्षित चालक और निगरानी कर्मी हमेशा ड्यूटी पर रहेंगे, जिससे उनकी सुरक्षा में कोई चूक न हो।
कौन हैं दलाई लामा?
दलाई लामा 89 साल के तिब्बती आध्यात्मिक नेता है। उन्हें बौद्ध अनुयायी करुणा के रूपक के तौर पर देखते हैं। उन्हें शांति पर उनकी शिक्षाओं के लिए जाना जाता है। लाखों लोग उनका सम्मान और अनुसरण करते हैं।
साल 1989 में उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। साल 1959 में तिब्बत से भागने के बाद से वो भारत में रह रहे हैं। वह ल्हासा से पैदल चलते हुए हिमालय को पार कर भारत पहुंचे थे।
संबित पात्रा की भी बढ़ी सुरक्षा
सूत्रों ने बताया कि इसी तरह के एक कदम में गृह मंत्रालय ने मणिपुर में भाजपा नेता संबित पात्रा को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। 50 वर्षीय पुरी सांसद राज्य में पार्टी के मामलों के प्रभारी हैं, जहां पिछले करीब दो वर्षों से जातीय हिंसा चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।