Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्रता दिवस पर 1037 लोगों को मिलेगा वीरता और सेवा पदक, गृह मंत्रालय ने लिस्ट जारी की

    By Agency Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Wed, 14 Aug 2024 11:16 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश से एडीजी सुवेंद्र कुमार भगल डीआईजी कल्पना सक्सेना इंस्पेक्टर सुगंधा उपाध्याय और एसआई रामवीर सिंह को राष्ट्रपति पदक दिए जाएंगे। सरकार हर साल वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक और वीरता के लिए पदक क्रमशः जीवन और संपत्ति को बचाने अपराध को रोकने या अपराधियों को गिरफ्तार करने में अदम्य साहसपूर्ण वीरता कार्य के आधार पर प्रदान करती है।

    Hero Image
    जिन लोगों को पदक मिलेगी उनके नाम गृह मंत्रालय ने जारी कर दिए हैं। (फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। इस साल देश गुरुवार को 78th स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले बुधवार को सरकार ने राष्ट्रपति पदक देने का एलान किया है। इस साल पुलिस, अग्निशमन, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा और सुधार सेवाओं के कुल 1037 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक दिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार हर साल वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक और वीरता के लिए पदक क्रमशः जीवन और संपत्ति को बचाने, या अपराध को रोकने अथवा अपराधियों को गिरफ्तार करने में अदम्य साहसपूर्ण वीरता कार्य और वीरता के विशिष्ट कार्य के आधार पर प्रदान करती है।

    गृह मंत्रालय ने जारी किए नाम

    जिन लोगों को पदक मिलेगी उनके नाम गृह मंत्रालय ने जारी कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश से एडीजी सुवेंद्र कुमार भगल, डीआईजी कल्पना सक्सेना, इंस्पेक्टर सुगंधा उपाध्याय और एसआई रामवीर सिंह को राष्ट्रपति पदक दिए जाएंगे।

    पुरस्कार विजेताओं की लिस्ट का विवरण

    क्रम संख्या सब्जेक्ट (विषय) पुरस्कार विजेताओं की संख्या
    1 वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक  01
    2 वीरता पदक 213
    3 विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक 94
    4 सराहनीय सेवा के लिए पदक 729
    5 पदक विजेताओं की राज्यवार लिस्ट लिस्ट के अनुसार

    लाल किले से 11वीं बार देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

    बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक लाल किले से 11वीं बार लगातार तिरंगा फहरा कर देश को संबोधित करेंगे।

    ये भी पढ़ें: स्पेशल फोरेंसिक टीम पहुंचेगी RG Kar अस्पताल, बंगाल पुलिस ने CBI को सौंपी जांच रिपोर्ट