Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृहमंत्री अमित शाह ने जूनियर एनटीआर को बताया 'तेलुगू सिनेमा का रत्न', जानिए किन मायनों में खास है दोनों की मुलाकात

    By Aditi ChoudharyEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2022 01:41 PM (IST)

    Amit Shah With junior NTR केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार शाम हैदराबाद में RRR एक्टर जूनियर एनटीआर से मुलाकात की। ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए अमित शाह ने लिखा कि तेलुगू सिनेमा के रत्न जूनियर एनटीआर के साथ हैदराबाद में एक बहुत अच्छी मुलाक़ात रही।

    Hero Image
    गृहमंत्री अमित शाह ने जूनियर एनटीआर से की मुलाकात

    हैदराबाद, एजेंसी। Amit Shah met Jr NTR: तेलंगाना दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह की RRR एक्टर जूनियर एनटीआर के साथ मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। रविवार को दक्षिण सिनेमा के कलाकार जूनियर एनटीआर से मुलाकात के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर तस्वीरें साझा की हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए अमित शाह के लिखा, "तेलुगू सिनेमा के रत्न और बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता जूनियर के साथ हैदराबाद में एक बहुत अच्छी मुलाक़ात रही।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टर ने मुलाकात पर जताई खुशी

    अमित शाह के ट्वीट को रिशेयर करते हुए जूनियर एनटीआर ने भी इस मुलाकात पर खुशी जताई। एक्टर ने लिखा, 'आपसे मिलकर और @AmitShah जी से एक सुखद बातचीत करके बहुत खुशी हुई। विनम्र शब्दों के लिए धन्यवाद।' तेलुगू एक्टर के साथ गृहमंत्री की इस मुलाकात को सीधे तौर पर भाजपा की राजनीतिक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

    फिल्मी हस्तियों की लोकप्रियता का फायदा

    दरअसल, अगले साल यानि 2023 में तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं। उत्तर भारत में मजबूत पकड़ स्थापित करने के बाद भाजपा का अगला लक्ष्य अब दक्षिऩी राज्यों पर है। ऐसे में भाजपा स्टार फेक्टर का इस्तेमाल कर राज्य में पार्टी की लोकप्रियता बढ़ाने की कवायद में है। जुनियर एनटीआर तेलुगू सिनेमा में चर्चित चेहरा है। हाल ही में रिलीज हुई फ़िल्म आरआरआर में साउथ एक्टर ने महान आदिवासी नेता कोमरम भीम का किरदार निभाया था।

    सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

    गृहमंत्री अमित शाह और जूनियर एनटीआर की मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। लोग इस मुलाकात पर अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने एक्टर के साथ अमित शाह की मुलाकात को भारतीय राजनीति के नए युग की शुरूआत बताया। तो कई यूजर्स ने तेलुगू एक्टर को तेलंगाना का भावी सीएम पद का उम्मीदवार बताया है।