दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, कई परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला,जनसभा को भी करेंगे संबोधित
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे हैं। अमित शाह ने बांग्लादेश सीमा पर स्थिति की समीक्षा की और बंद कमरे में में बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परिचालन रणनीतियों पर बैठक की है।

गुवाहाटी, पीटीआइ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार सीमावर्ती इलाकों का विकास सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है। अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार सीमावर्ती इलाकों का विकास सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। बता दें कि अमित शाह असम के दो दिवसीय दौरे पर गए हैं। शाह ने मनकाचर सेक्टर से बांग्लादेश सीमा पर स्थिति की समीक्षा की और बंद कमरे में बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परिचालन रणनीतियों पर बैठक की।
असम में भारत-बांग्लादेश सीमा की मनकाचर BOP का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था व 'Comprehensive Integrated Border Management System' की समीक्षा की।
मोदी सरकार देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए हमारे सुरक्षा बलों को आधुनिक से आधुनिक तकनीक उपलब्ध करा रही है। pic.twitter.com/4H0VQQ3CE7
— Amit Shah (@AmitShah) May 9, 2022
सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास की है कमी
गृह मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास की कमी है, जिससे लोगों का पलायन हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन क्षेत्रों में विकास लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि सीमावर्ती इलाकों में तैनात बीएसएफ जवानों को सुरक्षा बढ़ाने के लिए नवीनतम तकनीक मुहैया कराई जाएगी।
असम में भारत-बांग्लादेश सीमा की मनकाचर BOP का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था व 'Comprehensive Integrated Border Management System' की समीक्षा की।
मोदी सरकार देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए हमारे सुरक्षा बलों को आधुनिक से आधुनिक तकनीक उपलब्ध करा रही है। pic.twitter.com/4H0VQQ3CE7
— Amit Shah (@AmitShah) May 9, 2022
बता दें कि शाह अपनी यात्रा के दौरान पूर्वोत्तर राज्य में कई कार्यक्रमों में शामिल होने वाले हैं, जिसमें हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व वाली सरकार की पहली वर्षगांठ समारोह भी शामिल है। केंद्रीय गृह मंत्री रविवार देर रात गुवाहाटी पहुंचे थे। वह तामूलपुर जिले के केलेंची में केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बल (CAPF) के लिए केंद्रीय कार्यशाला और स्टोर के लिए नींव रखेंगे। इसके बाद अमित शाह कामरूप जिले के अमिनगांव में जनगणना कार्यालय और गुवाहाटी मेडिकल कालेज और अस्पताल में सुपरस्पेशलिटी कार्डियोथोरेसिक एंड न्यूरोसाइंसेज सेंटर का उद्घाटन करेंगे।
सम्मान समारोह में होंगे शामिल
मंगलवार को गुवाहाटी में एक समारोह में असम पुलिस को 'राष्ट्रपति का रंग' भेंट करेंगे और बल के अधिकारियों और कर्मियों के साथ बातचीत भी करेंगे। गौरतलब है कि यह उपलब्धि हासिल करने वाला असम दसवां राज्य बन जाएगा। असम पुलिस को यह सम्मान, उग्रवाद से निपटने, अपराध को नियंत्रित करने, कानून व्यवस्था बनाए रखने और नागरिकों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपने असाधारण प्रदर्शन के लिए दिया जाएगा।
इसके बाद शाह, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यालय में एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह मंगलवार शाम को नई दिल्ली लौटने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।