Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HMPV Virus का एक और मामला आया सामने, अब असम में 10 महीने का बच्चा मिला पॉजिटिव

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Sat, 11 Jan 2025 12:36 PM (IST)

    HMPV virus in Assam असम में 10 महीने के बच्चे में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण पाया गया है। बच्चे का डिब्रूगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एएमसीएच) में इलाज चल रहा है और अब उसकी हालत स्थिर है। एएमसीएच के अधीक्षक डॉ. भुइयां ने बताया कि बच्चे को चार दिन पहले सर्दी-जुकाम के लक्षणों के चलते सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

    Hero Image
    HMPV virus in Assam असम में मिला नया केस।

    डिब्रूगढ़, पीटीआई। HMPV virus in Assam भारत में एचएमपीवी वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब असम में इसका नया मामला सामने आया है। शनिवार को अधिकारियों ने बताया कि 10 महीने के बच्चे में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण पाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिब्रूगढ़ में चल रहा इलाज

    अधिकारियों ने बताया कि बच्चे का डिब्रूगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एएमसीएच) में इलाज चल रहा है और अब उसकी हालत स्थिर है।

    एएमसीएच के अधीक्षक डॉ. ध्रुबज्योति भुइयां ने बताया कि बच्चे को चार दिन पहले सर्दी-जुकाम के लक्षणों के चलते सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

    नियमित जांच में चला पता

    अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि लाहोवाल स्थित आईसीएमआर-आरएमआरसी से जांच के नतीजे मिलने के बाद कल एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि हुई। भुइयां ने बताया कि इन्फ्लूएंजा और फ्लू से संबंधित मामलों में जांच के लिए नमूने नियमित तौर पर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद को भेजे जाते हैं, उसी में ये रिपोर्ट आई।

    ध्रुबज्योति भुइयां ने आगे कहा कि यह एक नियमित जांच थी, जिसके दौरान एचएमपीवी संक्रमण का पता चला। बच्चा अब स्थिर है। यह एक सामान्य वायरस है और चिंता की कोई बात नहीं है।

    ये कोई नया वायरस नहीं, 2014 में भी मिले थे केस

    उधर, आईसीएमआर- क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र लाहोवाल (डिब्रूगढ़) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. बिस्वजीत बोरकाकोटी ने कहा कि 2014 से हमने डिब्रूगढ़ जिले में 110 एचएमपीवी मामलों का पता लगाया है। यह इस मौसम का पहला मामला है। हर साल इसका पता चलता है और इसमें कुछ भी नया नहीं है।

    तेजी से बढ़ रहे मामले

    बता दें कि देश में एचएमपीवी वायरस के मामलों में तेज बढ़ोतरी देखी गई है। अब तक 13 मामले सामने आ चुके हैं। गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, असम, केरल समेत कई राज्यों में इसके मामले मिले हैं।