Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HMPV Virus: क्या चीन में फैले HMPV वायरस से भारत को भी डरने की जरूरत? अलर्ट पर केरल सरकार

    China virus outbreak केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि वर्तमान में चीन में फैल रही एचएमपीवी आमतौर पर सर्दियों के समय ज्यादा एक्टिव हो जाती। भले ही यह वायरस ज्यादा खतरनाक न हो लेकिन बुजुर्ग बीमार और गर्भवती महिलाओं को सतर्क रहने की जरूरत है। बता दें कि कोरोना वायरस का पहला मामला केरल में ही आया था।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Sat, 04 Jan 2025 05:56 PM (IST)
    Hero Image
    चीन में बढ़ते HMPV मामलों पर केरल सरकार नजर रख रही है।(फोटो सोर्स: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  चीन ने एक बार फिर दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। पिछले कुछ दिनों से चीन में ह्मयूमन मेटा न्यूमोवायरस (HMPV) नाम के एक वायरस से लोग संक्रमित हो रहे हैं। चीन में बढ़ते मामले को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट हो गई है।  केरल सरकार भी चीन में बढ़ते HMPV मामलों पर नजर रख रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन ने बढ़ाई केरल सरकार की टेंशन

    केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि वर्तमान में चीन में फैल रही एचएमपीवी आमतौर पर सर्दियों के समय ज्यादा एक्टिव हो जाती। भले ही यह वायरस ज्यादा खतरनाक न हो, लेकिन  बुजुर्ग, बीमार और गर्भवती महिलाओं को सतर्क रहने की जरूरत है। बता दें कि कोरोना वायरस का पहला मामला केरल में ही आया था। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केरल के लोग दुनियाभर में मौजूद हैं, इसलिए यहां के लोगों को खासकर बुजुर्ग, बीमार और गर्भवती महिलाओं को मास्क लगाएं तो बेहतर होगा।

    कितना खतरनाक है HMPV?

    ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) एक एयरबोर्न डिजीज यानी वायुजनित रोग है। यह एक संक्रामक रेस्पिरेटरी बीमारी है, जो गंभीर साबित हो सकती है।  हवा के जरिए फैलने की वजह से यह तेजी से फैल सकती है, जिससे यह बेहद संक्रामक हो जाता है। साथ ही फेफड़ों पर असर करने की वजह से यह गंभीर रूप ले सकती है। एचएमपीवी अक्सर सर्दी जैसे लक्षणों का कारण बनता है, जिनमें खांसी, बुखार, नाक बहना और गले में खराश शामिल हैं।

    क्या है भारत के लिए बज गई है खतरे की घंटी?

    भले ही इस समय चीन में लोग बढ़ी तादाद में इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं, लेकिन सबसे पहले इसकी पहचान साल 2001 में नीदरलैंड्स में हुई थी। भारत में इस वायरस को अभी तक एक बड़ा खतरा नहीं माना गया है, लेकिन भारत की घनी आबादी के कारण, अगर सही सावधानी नहीं बरती गई तो इसके फैलने की संभावना है फिलहाल भारत (HMPV risk in India) में इस वायरस के कोई मामले सामने नहीं आए हैं। 

    यह भी पढे़ं: क्या भारत के लिए खतरा बनेगा चीन में आया HMPV? क्या है डॉक्टर्स की राय; पढ़ें ऐसे ही सभी सवालों के जवाब