Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hindi News Today: इसरो आज सिंगापुर के TeLEOS-2 उपग्रह का करेगा प्रक्षेपण, चार धाम यात्रा की होगी शुरुआत

    By Devshanker ChovdharyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Sat, 22 Apr 2023 08:00 AM (IST)

    शनिवार को कई खबरें सुर्खियों में रहने वाली है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से आज दोपहर 2.19 बजे सिंगापुर के TeLEOS-2 उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा। वहीं शनिवार को पूरे भारत में मनाई अक्षय तृतीया व ईद मनाई जाएगी। File Photo

    Hero Image
    आज इन खबरों पर रहेगी आपकी नजर।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। News in Focus on 22 April 2023: शुक्रवार 21 अप्रैल को कई महत्वपूर्ण खबरें सुर्खियों में रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सिविल सेवा दिवस के अवसर पर सिविल सेवकों को सम्मानित किया। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को वाराणसी के जिला कलेक्टर से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मुस्लिमों के लिए वुजू के लिए पानी के साथ पर्याप्त संख्या में प्लास्टिक के टब उपलब्ध कराए जाएं। इसके साथ ही, ट्विटर ने अपनी घोषणा के मुताब‍िक वेरिफाइड अकाउंट से अनपेड ब्लू टिक हटा दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही, शुक्रवार को रमजान के आखिरी दिन भारत के कई हिस्सों में ईद का चांद दिखा, जिसके बाद अब आज ईद मनाई जाएगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी देशवासियों को ईद-उल-फित्र की शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी बांग्लादेश की पीएम सहित दुनिया भर के लोगों को ईद की बधाई दी है। वहीं, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से केंद्र शासित प्रदेश में कथित बीमा घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया।

    इधर, खेल जगत में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 29वां मुकाबला चेपॉक स्‍टेडियम पर खेला गया। चेन्नई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया।

    इसके साथ ही, आज यानी शनिवार को कई खबरें सुर्खियों में रहने वाली है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से आज दोपहर 2.19 बजे सिंगापुर के TeLEOS-2 उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा। वहीं, शनिवार को पूरे भारत में मनाई अक्षय तृतीया व ईद मनाई जाएगी। आज राहुल गांधी अपना सरकारी बंगला भी खाली करेंगे।

    इसके साथ ही इन खबरों पर रहेगी आपकी नजर...

    • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से दोपहर 2.19 बजे सिंगापुर के TeLEOS-2 उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा।

    • केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन शाम 5 बजे मरीन ड्राइव, कोच्चि में सहकारी आंदोलन और सहकारी समितियों पर नौ दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

    • कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य दिल्ली के 12 तुगलक लेन में अपना सरकारी बंगला खाली करेंगे, लोकसभा हाउसिंग पैनल ने 52 वर्षीय राहुल गांधी को घर खाली करने के लिए 23 अप्रैल की समय सीमा की निर्धारित है।

    • चार धाम यात्रा अक्षय तृतीया के शुभ दिन से शुरू होगी। हालांकि, केदारनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के लिए 25 अप्रैल, 2023 को खुलेंगे।

    • यमुनोत्री धाम के कपाट दोपहर 12.35 बजे खुलेंगे। यह चार धाम यात्रा का हिस्सा है।

    • कार्तिक फाइन आर्ट्स सभा के लोकप्रिय कोडाई नाटक विझा का 32वां संस्करण नारद गण सभा मुख्य हॉल, अलवरपेट, चेन्नई में शुरू होगा।

    • नागालैंड फिजिक एलायंस/एनपीसी नागालैंड होली क्रॉस ऑडिटोरियम, दीमापुर में दूसरी नेशनल फिजिक कमेटी (एनपीसी) नागालैंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा।

    • सिलीगुड़ी नगर निगम (एसएमसी) सिलीगुड़ी के दिनबंधु मंच में अंडर-19 महिला क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रही महिला क्रिकेटर ऋचा घोष का नागरिक अभिनंदन करेगा।

    • पूरे भारत में अक्षय तृतीया मनाई जाएगी।

    • पूरे भारत में ईद-उल-फितर मनाई जाएगी।

    • विश्व पृथ्वी दिवस।

    comedy show banner
    comedy show banner