Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hindi News Today: PM Modi आज लोक सेवकों को करेंगे सम्मानित, ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े मामले में होगी सुनवाई

    By Devshanker ChovdharyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Fri, 21 Apr 2023 08:00 AM (IST)

    आज का दिन भी खबरों से भरा रहने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 11 बजे विज्ञान भवन नई दिल्ली में सिविल सेवा दिवस के अवसर पर सिविल सेवकों को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही इन खबरों पर रहेगी आपकी नजर। File Photo

    Hero Image
    PM Modi आज लोक सेवकों को करेंगे सम्मानित।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। News in Focus on 21 April 2023: गुरुवार 20 अप्रैल का दिन खबरों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को भारतीय सेना के ट्रक में आग लगने से 5 जवानों की मौत हो गई है। हालांकि, बाद में जानकारी मिली कि राजौरी सेक्टर में अज्ञात आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड के संभावित उपयोग के कारण सेना के ट्रक में आग लग गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सामने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने पांच दशक पुराना विवाद समाप्त करने के समझौते पर हस्ताक्षर किया। वहीं, गुजरात के नरोदा पटिया नरसंहार मामले में गुरुवार को अहमदाबाद की विशेष अदालत फैसला सुनाया। कोर्ट ने इस मामले में सभी आरोपियों को निर्दोष बताया है। 21 साल पहले हुए एक दंगे में कुल 11 लोग मारे गए थे, जिसके बाद पूर्व राज्य मंत्री समेत 82 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

    इधर, आईपीएल 2023 के 28वें मैच में एक रोमांचक मुकाबले में आखिरकार दिल्ली को पहली जीत मिली। दिल्ली ने कोलकाता को 4 विकेट से हराया। अक्षर पटेल ने आखिरी ओवर में दो रन लेकर टीम को जीत दिलाई। दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर ने हाफ सेंचुरी पूरी की।

    वहीं, आज का दिन भी खबरों से भरा रहने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 11 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में सिविल सेवा दिवस के अवसर पर सिविल सेवकों को संबोधित करेंगे। इस दौरान, पीएम मोदी लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रदान करेंगे। वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर गुयाना, पनामा कोलंबिया और डोमिनिकन गणराज्य की नौ दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे।

    साथ ही, ज्ञानवापी मस्जिद-काशी विश्वनाथ विवाद से संबंधित वाराणसी की एक अदालत में लंबित सभी मुकदमों के समेकन की मांग करने वाली हिंदू पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इसके साथ ही इन खबरों पर रहेगी आपकी नजर।

    • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में सिविल सेवा दिवस के अवसर पर सिविल सेवकों को संबोधित करेंगे।

    • कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रदान करेंगे।

    • विदेश मंत्री (ईएएम) डॉ. एस जयशंकर नए क्षेत्रों में द्विपक्षीय जुड़ाव का पता लगाने के लिए गुयाना, पनामा कोलंबिया और डोमिनिकन गणराज्य की नौ दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे।

    • कपड़ा उद्योग से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण एजेंडे और सामयिक मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए कपड़ा मंत्रालय राजकोट में कपड़ा उद्योग के हितधारकों के साथ एक चिंतन शिविर आयोजित करेगा।

    • ज्ञानवापी मस्जिद-काशी विश्वनाथ विवाद से संबंधित वाराणसी की एक अदालत में लंबित सभी मुकदमों के समेकन की मांग करने वाली हिंदू पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

    • वरिष्ठ भाजपा नेता, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।

    • भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री अमित शाह 18वीं शताब्दी के मैसूर शासक टीपू सुल्तान की जन्मस्थली, बेंगलुरू ग्रामीण जिले के देवनहल्ली शहर में रोड शो करेंगे।

    • गोवा पर्यटन विभाग तीन दिवसीय 'स्पिरिट ऑफ गोवा' उत्सव की मेजबानी करेगा, जो नारियल और काजू के फलों से बने स्थानीय पेय से जुड़ा है।

    • विशाखापत्तनम में शुरू होगा तीन दिवसीय ऑस्कर पुरस्कार फिल्म महोत्सव।

    • जर्मनी का रेल कर्मचारी संघ ईवीजी देशभर में एक दिन की हड़ताल करेगा।

    • सिविल सेवा दिवस।