Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hindi Hain Hum: संवाद से बातचीत तक पहुंचना सबसे बड़ी चुनौती- चंद्रप्रकाश द्विवेदी

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 10 Sep 2021 06:38 PM (IST)

    चंद्रप्रकाश द्विवेदी के मुताबिक ऐतिहासिक धारावाहिक या फिल्म बनाने के लिए कई पुस्तकों का सहारा लेना पड़ता है। उन पुस्तकों को लिखने के लिए कई व्यक्तियों ने अपना जीवन होम किया है। हमारा दायित्व होता है कि फिल्मों के माध्यम से उनकी बातों को अपनी भाषा में दर्शकों तक पहुंचाएं।

    Hero Image
    हिंदी हैं हम के हिंदी उत्सव में बोले फिल्म निर्देशक और लेखक चंद्रप्रकाश द्विवेदी

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आज अगर मुझे चाणक्य की स्क्रिप्ट लिखनी हो या और भी किसी पौराणिक चरित्र को केंद्र में रखकर संवाद लिखना हो तो मैं वो भाषा नहीं लिखूंगा जो मैंने चाणक्य सीरियल के निर्माण के दौरान लिखा था। आज जब मैं फिल्मों के लिए संवाद लिखता हूं तो इस बात का विशेष ध्यान रखता हूं कि गैर हिंदी भाषी भी उसको समझ सके। इससे फिल्मों की व्याप्ति अधिक होती है। हमारे यहां की फिल्में अबतक संवाद तक पहुंच पाई हैं जबकि इसको कम्युनिकेशन यानि बोलचाल की भाषा में होना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांडित्यपूर्ण संवाद बहुधा बोझिल हो जाते हैं। अगर आप विदेशी फिल्मों को देखें तो वहां आपको ये प्रविधि दिखाई देगी। ये कहना है फिल्म निर्देशक और लेखक चंद्रप्रकाश द्विवेदी का जो दैनिक जागरण के ‘हिंदी हैं हम’ के हिंदी उत्सव में फिल्म लेखन की चुनौतियों पर स्मिता श्रीवास्तव से बातचीत कर रहे थे।

    चंद्रप्रकाश द्विवेदी के मुताबिक ऐतिहासिक धारावाहिक या फिल्म बनाने के लिए कई पुस्तकों का सहारा लेना पड़ता है। उन पुस्तकों को लिखने के लिए कई व्यक्तियों ने अपना जीवन होम किया है। हमारा दायित्व होता है कि फिल्मों के माध्यम से उनकी बातों को अपनी भाषा में दर्शकों तक पहुंचाएं। पौराणिक पात्रों के बीच की बातचीत को लिखते वक्त पांडित्यपूर्ण शैली आ जाती है।

    किसी फिल्म में दो राजा हैं, वो गहरे मित्र भी हैं तो उनके बीच का संवाद ‘हे तात’ से आरंभ करेंगे या ‘कहो मित्र’ से। पात्रों के संबंधों का ध्यान फिल्म को लिखते वक्त सबसे अधिक आवश्यक होता है। आपको बताते चलें कि दैनिक जागरण के हिंदी हैं हम के तहत एक सितंबर से प्रतिदिन अलग अलग विषयों के विशेषज्ञों से हिंदी को लेकर बात की जा रही है।

    शनिवार शाम 6 बजे हिंदी हैं हम के फेसबुक पेज पर मशहूर फिल्म लेखक कमलेश पांड से बातचीत करेंगी स्मिता श्रीवास्तव और विषय होगा फिल्मी गीतों में हिंदी।